बीपीएल वालों का खास ख्याल रख रही सरकार -सोनोवाल
बीपीएल वालों का खास ख्याल रख रही सरकार -सोनोवाल
Share:

गुवाहाटी : असम की बीजेपी सरकार गरीबी रेखा से नीचे के लोगों का जीवनस्तर सुधारने पर विशेष ध्यान दे रही है, ताकि इन्हें अपने अधिकारों से वंचित नहीं होना पड़े. यह बात मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने विश्व खाद्य दिवस पर आयोजित एक समारोह में कही.

उल्लेखनीय है कि  विवेकानंद केंद्र में विश्व खाद्य दिवस पर आयोजित एक समारोह में मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने कहा कि सरकार गरीबी रेखा से नीचे के लोगों का जीवनस्तर सुधारने पर विशेष ध्यान दे रही है.राज्य सरकार इसके लिए पूरी तरह से संकल्पबद्ध है. इस मौके पर उन्होंने भूख के निवारण पर जोर देते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने इसीलिए खाद्य सुरक्षा की नीति अपनाई है. लेकिन इसके लिए समाज हर व्यक्ति जागरूक होना ही होगा, तभी इस उद्देश्य में सफलता मिलेगी.

बता दें कि इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उज्जवला योजना का विशेष रूप से उल्लेख कर कहा कि राज्य के गरीबों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से सरकार ने इस योजना में हर लाभार्थी को एक हजार रुपए दिए हैं. यही नहीं उन्होंने प्रधानमंत्री की जनधन योजना के फायदे भी बताये.

यह भी देखें

मुस्लिम महिलाओ के जिम जाने पर मुफ़्ती ने रखी शर्त

असम में आग से हुआ लाखों का नुकसान

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -