सरकार बेचेगी 30,342 टन कॉटन
सरकार बेचेगी 30,342 टन कॉटन
Share:

बीजिंग : हाल ही में बाजार से यह खबर सामने आई है कि चीन सरकार के द्वारा अपने रिजर्व में से 30,342 टन कॉटन बेचने की घोषणा को अंजाम दिया है. इसके साथ ही यह बात भी सामने आई है कि सरकार के इस फैसले का असर चीन की कॉटन खपत और आयात पर पडने वाला है. बताया यह भी जा रहा है कि इस बिक्री को जहाँ 3 मई को शुरु किया गया है तो वहीँ इसे अगस्‍त माह तक पूरी कर ली जाना है.

इस मामले में जानकारी देते हुए इंटरनेशनल कॉटन एडवाइजरी कमेटी ने बताया है कि चीन का कॉटन आयात में कमी आई है. और इस कारण ही वर्ष 2015-16 में विश्व का कॉटन आयात तीन फीसदी की गिरावट के साथ 74 लाख टन पर पहुँचने का अनुमान बन रहा है. इसके साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि चीन का आयात भी 40 फीसदी की गिरावट के साथ 11 लाख टन पर पहुँच जाना है.

मामले में आगे यह जानकारी प्राप्त हुई है कि वर्ष 2016-17 के दौरान वियतनाम और बांग्‍लोदश के आयात में क्रमश: 17 एवं 12 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है जबकि साथ ही चीन का आयात 13 फीसदी की गिरावट के साथ नजर आ सकता है. बताया जा रहा है कि चीन का कॉटन आयात वर्ष 2016-17 के दौरान 9.40 लाख टन रहने के अनुमान है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -