नई दिल्ली : केन्द्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने लोक सभा में शून्य काल में बीजेपी सांसद मनोज राजोरिया के सवाल के जवाब में कहा कि सरकार किसानों से 15 हजार टन प्याज खरीदेगी.प्याज की बम्पर फसल आने से इसकी कीमतें घटने से किसान परेशानी में आ गये थे.
उल्लेखनीय है कि गत वर्ष देश में 190 लाख टन प्याज का उत्पादन हुआ था,जबकि इस साल प्याज का उत्पादन 203 लाख टन तक पहुँच गया है.इसके कारण प्याज की कीमतों में गिरावट आना शुरू हो गई.
मंत्री पासवान ने कहा इन्फ्रास्ट्रकचर होने के कारण सरकार ने नासिक में किसानों से प्याज की खरीदी शुरू कर दी है.राज्य भी प्याज खरीद सकते हैं. भारतीय खाद्य निगम के पास प्याज रखने के लिए गोदाम नहीं है इसलिए वह गोदाम किराए पर ले रहा है.