सरकारी अधिकारी ने की रिक्शा चालक से अभद्रता
सरकारी अधिकारी ने की रिक्शा चालक से अभद्रता
Share:

आगरा : उत्तरप्रदेश के आगरा में एक उच्च अधिकारी ने रिक्शा चालक के साथ अभद्रता करते हुए उसे पीट डाला। आगरा के सहायक आयुक्त ने इस रिक्शा चालक को केवल इसलिए पीट दिया क्योंकि इनका वाहन रिक्शा से टकरा गया था। रिक्शा से अपना वाहन टकराए जाने के बाद अधिकारी को यह अपनी शान के विरूद्ध लगा। उन्होंने बीच सड़क पर वाहन से उतरकर रिक्शा चालक को थप्पड़ जड़ दिए। जिसके बाद पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची।

मगर रिक्शा चालक अधिकारी के रौब झाड़ने के दौरान खामोश ही रहा। इस मामले में एसआई ने पत्रकारों के सवालों के जवाब न देते हुए उन्हें एएसपी से चर्चा करने को कहा। उल्लेखनीय है कि भारत में अभी भी अफसरशाही शासन देखने को मिलता है। आज भी अंग्रेजी राज की तर्ज पर अधिकारी निचले तबके के लोगों और सामान्य व्यक्तियों में रौब झाड़ते हैं। 

कई बार अधिकारी निजी प्रतिष्ठानों पर सामान की खरीदी करने जाते हैं तो भी उनका रौब अंग्रेज लाट साहब से कम नहीं होता। हालात ये रहते हैं कि सरकारी अधिकारी ज़रा सी बात पर कई बार उग्र हो जाते हैं।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -