'सरकार के पास कानून तोड़ने का है अधिकार...', आखिर क्यों नितिन गडकरी ने दिया ये बयान?
'सरकार के पास कानून तोड़ने का है अधिकार...', आखिर क्यों नितिन गडकरी ने दिया ये बयान?
Share:

नई दिल्ली: केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी अक्सर लोगों के दिलों को छू लेने वाले बयान देते हैं। इस बार नागपुर में आयोजित एक समारोह के चलते नितिन गडकरी ने कहा कि ‘कोई भी कानून गरीब कल्याण में बाधक नहीं बन सकता। अगर कोई भी कानून गरीब कल्याण के मार्ग में बाधक बनता है तो सरकार को इसे तोड़ने या दरकिनार का पूरा हक़ है। ऐसा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी भी बोलते थे।’ प्राप्त एक रिपोर्ट के अनुसार गडकरी ने कहा, ‘मैं जानता हूं कि निर्धनों के कल्याण में कोई भी कानून आड़े नहीं आता, ऐसे कानून को 10 बार भी तोड़ना हो तो संकोच नहीं करना चाहिए क्योंकि महात्मा गांधी ने भी ऐसा ही बोला था।’

समारोह के चलते गडकरी ने कहा, ‘मैं हमेशा अफसरों से बोलता हूं कि आप जो कहेंगे, सरकार उसके मुताबिक काम नहीं करेगी। आपको सिर्फ हां सर कहना है। आपको, हम जो कह रहे हैं, उसपर अमल करना होगा, उसे क्रियान्वित करना होगा। सरकार हमारे हिसाब से काम करेगी। नितिन गडकरी ने 1995 की एक घटना को याद करते हुए कहा, ‘जब महाराष्ट्र में मनोहर जोशी सीएम थे, तब मैं अक्सर अफसरों से बोला करता था कि आपके हिसाब से सरकार नहीं चलेगी, सरकार हमारे हिसाब से चलेगी तथा हम जो बोलेंगे उसका पालन करना होगा।’

वही इससे पहले इंदौर में एक समारोह के चलते केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि सरकार ने देश में सड़क दुर्घटनाओं के कारण प्रत्येक वर्ष होने वाली लगभग 1.5 लाख मौतों को 2024 तक घटाकर आधी करने का लक्ष्य तय किया है। उन्होंने कहा कि इस संबंघ में करोड़ों रुपये खर्चकर ‘‘ब्लैक स्पॉट’’(वे स्थान जहां सबसे अधिक सड़क दुर्घटना होती हैं) हटाने का काम जारी है। गैर सरकारी संगठन ‘जन आक्रोश’ के कार्यक्रम में गडकरी ने कहा कि देश में हर वर्ष पांच लाख सड़क दुर्घटनाओं में लगभग 1.5 लाख व्यक्तियों की मौत होती है, जबकि तीन लाख व्यक्ति गंभीर तौर पर घायल हो जाते हैं।

ओवैसी की पार्टी में ISIS का आतंकी, बना चुका था 15 अगस्त को बम ब्लास्ट का प्लान

दो महीने में दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव पाई गई प्रियंका वाड्रा, माँ सोनिया भी हुईं थी संक्रमित

वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराए में फिर मिलेगी छूट, कोरोना काल में हुई थी बंद

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -