'सुना है मेरे घर में सरकारी मेहमान आने वाले हैं', नवाब मलिक का ट्वीट वायरल
'सुना है मेरे घर में सरकारी मेहमान आने वाले हैं', नवाब मलिक का ट्वीट वायरल
Share:

मुंबई: महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) ने हाल ही में ट्वीट कर फिर चौकाने वाला दावा किया है। जी दरअसल नवाब मलिक का यह दावा है कि उनके घर कभी भी 'सरकारी मेहमान' आ सकते हैं। ऐसी खबरें हैं कि उनका इशारा केंद्रीय जांच एजेंसियों की ओर है। जी दरअसल उन्होंने यह दावा समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) के मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) में माफी मांगने के बाद किया। आप देख सकते हैं नवाब मलिक ने ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है, 'सुना है मेरे घर में आज या कल सरकारी मेहमान आने वाले हैं। हम उनका स्वागत करते हैं।'

वहीं आगे मलिक ने लिखा है, 'हमें उनसे डरना नहीं है, बल्कि लड़ना है। गांधी गोरों से लड़े थे और हमें चोरों से लड़ना है।' वहीं दूसरी तरफ समीर वानखेड़े के पिता ध्यानदेव वानखेड़े की ओर से नवाब मलिक पर मानहानि का केस किया है। आपको बता दें कि इस मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई चल रही है। बीते शुक्रवार को नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर टिप्पणी करने पर हाई कोर्ट में बिना शर्त 'माफी' मांगी। वहीं इस पर हाई कोर्ट ने मलिक को फटकार लगाते हुए कहा कि, 'कोर्ट के आदेश के बावजूद आप वानखेड़े के खिलाफ टिप्पणी करते रहे।' यह सुनकर मलिक ने एफिडेविट दाखिल कर कोर्ट से माफी मांगते हुए कहा कि 'उनका इरादा कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करने का नहीं था।'

आप सभी को बता दें कि मलिक ने तीन पेज के एफिडेविट में लिखा कि 'कोर्ट के आदेश का उल्‍लंघन इसलिए हो गया, क्‍योंकि कुछ पत्रकारों ने उनसे कई विषयों पर सवाल पूछ लिए थे। मैंने ये बयान ये सोचकर दिए थे कि ये केवल इंटरव्यू के हिस्सा होंगे।' वहीं आगे उन्होंने ये भी लिखा कि, 'मुझे इस बात की आशा है कि सेंट्रल एजेंसी (एनसीबी) का किसी अधिकारी ने जिस तरह गलत तरीके से उपयोग किया, उनकी ड्यूटी पर सवाल उठाने से मुझे नहीं रोका जाएगा।' इस दौरान जज काठवाला ने कहा कि 'आप, बिल्‍कुल भी इस अधिकारी (समीर वानखेड़े) के बारे में नहीं बोलेंगे।'

कम नहीं हो रही कॉमेडियन मुनव्वर की परेशानी, कलाकारों की सूची से हटाया गया नाम

बुरे फंसे नवाब मलिक, बैंक ने ठोका 10,000,000,000 रुपए की मानहानि का केस

नवाब मलिक के बयानों पर कोर्ट का 'ताला', 4 माह तक वानखेड़े पर नहीं कर सकेंगे टिप्पणी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -