नई दिल्ली : सरकार ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) की बीमा योजना के तहत अधिकतम बीमित राशि को दुगुना कर 6 लाख रु. कर दिया गया है. उल्लेखनीय है कि सीबीटी ने सितम्बर में ईडीएलआई योजना के तहत लाभ को 3.6 लाख से बढाकर 6 लाख करने का फैसला किया था लेकिन यह मामला विधि मंत्रालय में अटक गया था.
श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रय ने सामाजिक सुरक्षा में प्रशिक्षण व अनुसन्धान के लिए राष्ट्रीय अकादमी के लिए आधुनिकीकरण योजना के शुभारम्भ के मौके पर पत्रकारों को यह जानकारी दी.आपने कहा ईडीएलआई राशी को बढाने की अधिसूचना जारी कर दी गई है.यह 3.6 लाख से बढाकर 6 लाख रु. कर दी गई है.ईपीएफओ अंश धारकों को 8.8 प्रतिशत ब्याज देने सम्बन्धी फैसले कोभी अधिसूचित कर दिया गया है.
इस मौके पर मंत्री ने कहा उद्घाटित संस्थान का नाम बदलकर ‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा अकादमी’ किया गया है.इसे अंतर राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा.