शाहरुख़ अपने स्टार होने का रोब किसी पर नहीं जताते...

गौरी शिंदे के निर्देशन में बन रही शाहरुख़ खान और अलिया भट स्टारर फिल्म इन दिनों सुर्ख़ियो में है. दरअसल अभी इस फिल्म के बारे में अभी कुछ भी बताया नहीं गया है. लेकिन फिल्म की निर्देशक गौरी शिंदे का कहना है की फिल्म की कहानी को कोई आम प्रेम कहानी नहीं होगी.बल्कि यह कुछ अलग होगी. आपको बता दे की गोरी शिंदे की पहली फिल्म इंग्लिश विंग्लिश थी.

जिसे दर्शको ने खूब पसंद किया था. और फ़िल्मी जानकारों ने भी फिल्म की तारीफ की थी. बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान की आने वाली फिल्म ‘डियर जिंदगी’ की निर्देशक गौरी शिंदे ने कहा है कि शाहरूख खान अपने स्टार होने का रौब किसी पर नहीं जताते हैं.

गौरी ने कहा शूटिंग के पहले दिन मैं और आलिया नर्वस थे क्योंकि दिमाग में यह ख्याल आ रहा था कि यह शाहरूख खान हैं. वह काफी सहयोगी हैं’.  आलिया भी इस फिल्म को लेकर काफी खुश है.लेकिन वह शाहरुख़ के साथ काम करने को लेकर घबराई हुई है.

‘तुम बिन 2’ देखने का इंतजार नहीं कर सकता....

 

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -