शाहरुख़ है सर्वश्रेष्ठ....

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओ में शुमार अभिनेता शाहरुख खान की निर्देशिका गौरी शिंदे ने प्रशंसा की है. तथा साथ ही फिल्म ‘डियर जिंदगी’ की निर्देशक गौरी शिंदे ने कहा है कि शाहरुख खान अपने स्टार होने का रौब किसी पर नहीं जताते हैं. फिल्म ‘डियर जिंदगी’ की निर्देशक गौरी शिंदे ने कहा है कि शाहरूख खान अपने स्टार होने का रौब किसी पर नहीं जताते हैं.

गौरी ने कहा शूटिंग के पहले दिन मैं और आलिया नर्वस थे क्योंकि दिमाग में यह ख्याल आ रहा था कि यह शाहरूख खान हैं. वह काफी सहयोगी हैं’. आलिया भी इस फिल्म को लेकर काफी खुश है. लेकिन वह शाहरुख़ के साथ काम करने को लेकर घबराई हुई है.

अपने बयान में गौरी ने कहा, ‘हमने शूटिंग की शुरुआत करने से पहले साथ में बैठकें की और पटकथा भी पढ़ी. शूटिंग के पहले दिन मैं और आलिया नर्वस थे क्योंकि दिमाग में यह ख्याल आ रहा था कि यह शाहरुख खान हैं. गौरी ने कहा कि शाहरुख कभी भी कहानी में परिवर्तन के लिए नहीं कहते. अगर उन्हें लगता है कि परिवर्तन की जरूरत है तो वह बड़ी ही विनम्रता से अपनी बात रखते हैं. 

2017 मेरे लिए रोमांचक साबित होने वाला है....

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -