मशहूर सर्च इंजन और तकनीकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी गूगल के द्वारा हाल ही में बिज़नेस सेक्टर में अपना कदम बढाया गया है. इस मामले में यह बात सामने आ रही है कि सर्च इंजन गूगल के द्वारा भारतीय मूल के एक उद्यमी द्वारा अभी कुछ समय पहले ही शुरू किए गए एक प्रौद्योगिकी स्टार्टअप के अधिग्रहण को अंजाम दिया गया है.
इस अधिग्रहण के साथ ही बाजार से यह बात सामने आई है कि गूगल के द्वारा गूगल ऐप्स प्रशिक्षण का दायरा बढ़ाने की योजना बनाई जा रही है.
और यह अधिग्रहण उसीका एक अहम हिस्सा है. इस मामले में अधिक जानकारी पेश करते हुए बता दे कि टोरंटो आधारित सिनर्जीस के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी वरुण मल्होत्रा के द्वारा इसका शुभाम्भ वर्ष 2013 में गूगल ऐप्स का प्रशिक्षण देने के लक्ष्य के साथ किया गया था. लेकिन साथ ही यह भी बता दे कि गूगल ने इस समझौते से जुड़ी वित्तीय जानकारियों का खुलासा नहीं किया है.