खतरनाक हो सकते है यह एप, हो सकती है निजी जानकारी सार्वजानिक
खतरनाक हो सकते है यह एप, हो सकती है निजी जानकारी सार्वजानिक
Share:

गूगल प्ले-स्टोर पर एक बार फिर से 24 ऐसे एंड्रॉयड एप्स की पहचान हुई है जिनकी मदद से यूजर्स की जासूसी हो रही है। वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क सर्विस प्रोवाइडर VPN Pro नाम की एक कंपनी ने इन सभी खतरनाक एप्स के नाम का खुलासा हो गया है। वैसे तो गूगल ने इन सभी खतरनाक एप्स को प्ले-स्टोर से हटा दिया है लेकिन हो सकता है कि ये आपके फोन में मौजूद हों। इन एप्स को 38.2 करोड़ बार डाउनलोड्स किया गया है। आइए जानते हैं इन एप्स के बारे में डिटेल से जानकारी| 

इन एप्स को जरूरत ना होने पर भी उपभोक्ता से कैमरे और गैलरी का परमिशन लेते थे। इनमें से कुछ एप्स खुद ही किसी को फोन लगाते थे और कुछ एप्स अपने आप ही वीडियो और ऑडियो रिकॉर्ड करते थे। आइए इन एप्स के नाम जानते हैं। इन एप्स को जरूरत ना होने पर भी उपभोक्ता से कैमरे और गैलरी का परमिशन लेते थे। इनमें से कुछ एप्स खुद ही किसी को फोन लगाते थे और कुछ एप्स अपने आप ही वीडियो और ऑडियो रिकॉर्ड करते थे। आइए इन एप्स के नाम जानते हैं।

World Zoo, Word Crush, Word Crossy, Weather Forecast, Virus Cleaner 2019, Turbo Power, Super Cleaner, Super Battery, Sound Recorder, Soccer Pinball. देखें अन्य एप्स के नाम Puzzle Box, Private Browser, Net Master, Music Roam, Laser Breaker, Joy Launcher,Hi VPN, Free VPN,  अगली स्लाइड में देखें अन्य एप्स के नाम Hi VPN Pro, Hi Securities 2019, File Manager,Dig it,Candy Selfie Camera,Candy Gallery,Calendar Lite इनमें से कोई भी एप आपके फोन में है तो उसे तुरंत डिलीट करें|

AGR Dues: वोडाफोन आइडिया ने बाकय देने साधी चुप्पी, एयरटेल ने मांगा समय

वोडाफोन,आईडिया ने निकाले रोज 2GB डाटा वाले प्लान, मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग

VMate का #HappyValentinesDay सोशल मीडिया पर वायरल हुआ

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -