गूगल ने प्ले स्टोर से डिलीट किए ये एप, जानिए क्यों
गूगल ने प्ले स्टोर से डिलीट किए ये एप, जानिए क्यों
Share:

यह बात तो आपको भी पता होगी की बीते वर्ष से ही गूगल प्ले-स्टोर पर जोकर (Joker) मैलवेयर की भरमार लगी है. अब चेक प्वाइंट रिसर्च की नई रिपोर्ट में नए तरह के जोकर मैलवेयर के बारें में जानकारी मिली है. जिसमे चेक प्वाइंट ने जोकर ड्रोपर (Joker Dropper) और प्रीमियम डायलर (Premium Dialer) स्पाइवेयर के बारें में सभी प्रकार की जानकारी निकाल ली है. 

जानकारी के लिए हम बता दें कि ये स्पाइवेयर तमाम लोकप्रिय एप्स में छिपे होते है. जंहा इस बारें में रिपोर्ट से पता चला है कि नए जोकर मैलवेयर आपके फोन में नया मैलेवयर इनस्टॉल करने में सक्षम हैं. एक बार फोन में डाउनलोड होने के बाद ये मैलवेयर यूजर्स के मोबाइल नंबर से कई तरह का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन खुद ही ले लेते हैं. यूजर को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं होती, हालांकि जोकर मैलवेयर वाले 11 एप्स को गूगल ने प्ले-स्टोर से डिलीट किया जा चुका है.

गूगल ने किन-किन एप को प्ले-स्टोर से डिलीट किया है?: गूगल ने जिन एप को जोकर मैलवेयर के कारण प्ले-स्टोर से डिलीट किया है उनमें

com.relax.relaxation.androidsms,com.imagecompress.android, com.peason.lovinglovemessage,com.contact.withme.texts,com.cheery.message.sendsms, com.hmvoice.friendsms, com.file.recovefiles, com.LPlocker.lockapps, com.training.memorygame. और  com.remindme.alram जैसे एप्स शामिल हैं. दरअसल गूगल ने इन कोड वाले एप्स को डिलीट किया है. चेक प्वाइंट ने एप के नाम जाहिर नहीं किए हैं.

जानकारी के लिए हम बता दें कि इस महीने की शुरुआत में ही गूगल ने 25 मोबाइल एप्स को प्ले-स्टोर डिलीट कर दिया गया है. गूगल ने यह कार्रवाई डाटा चोरी किया जा चुका है. ये सभी फेसबुक यूजर्स का डाटा चोरी किया जा चुका है. गूगल को इन एप्स के बारे में फ्रांस की साइबर सिक्योरिटी फर्म Evina ने दी थी. इन एप्स को 25 लाख से अधिक डाउनलोड कर रहे थे.  इनमें से कई एप्स गूगल प्ले-स्टोर पर पिछले दो वर्षों से डाउनलोड किया जा रहा है. इन एप्स के बारे में Evina ने अपने एक ब्लॉग में जानकारी दी है. इनमें से अधिकतर एप्स वीडियो एडिटिंग, फ्लैश लाइट और वॉलपेपर से संबंध रखते है. इनमें से Super Wallpapers Flashlight और Padenatef जैसे एप्स को लोगों ने पांच लाख से अधिक बार डाउनलोड कर रहे है.

Realme जल्द भारत में लॉन्च करेगी 10,000mAh का पावरबैंक

Realme 6i स्मार्टफोन की लॉन्च डेट आई सामने, इस दिन भारतीय मार्केट में देगा दस्तक

फोन के साथ चार्जर नहीं देने की तैयारी में है ये दो बड़ी कम्पनियां

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -