गूगल ने अपने एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम का लेटेस्ट 7.0 नगट लॉन्च कर दिया है. गूगल ने इसका अपडेट नेक्सस स्मार्टफोन्स के लिए शुरू भी कर दिया है. इनके बाद यह ओएस अपडेट जल्द ही अन्य एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स पर आना शुरू हो जाएगा. एंड्रॉयड 7.0 नॉगट में कई सारे नए फीचर्स दिए गए हैं. यह ओएस परफॉर्मेंस, बैटरी, डेटा समेत कई चीजों में सुधार लाने वाला है. यहां हम आपको बता रहे हैं इस ओएस से आपके फोन को अपडेट होने के बाद मिलने वाले 10 खास फीचर्स के बारे में...
मल्टीटास्किंग सपोर्ट
अभी सैमसंग और एलजी के स्मार्टफोन्स एक ही विंडो पर कई सारे एप्स ओपन किए जा सकते थे। लेकिन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट अपडेट में यह बेसिक फीचर के तौर पर दिया गया है. यूजर्स स्प्लिट स्क्रीन मोड में 2 एप्स एकसाथ खोल सकते हैं। यह फीचर एंड्रॉयड नॉगट वाले हर स्मार्टफोन में मिलेगा. यानी यूजर्स अब यूट्यूब पर विडियो देखते हुए ट्वीट्स भी पोस्ट कर सकते हैं.
क्विक सेटिंग्स ऑप्शंस
अब नोटिफिकेशंस पेन को स्लाइड डाउन करने पर आपको ज्यादा क्विक सेटिंग्स ऑप्शंस मिलेंगे.आप एक क्विक सेटिंग्स स्क्रीन में 9 टॉगल्स रख सकते हैं. राइट स्वाइप करके आप अन्य ऑप्शंस भी ऐक्सेस कर सकते हैं.
बेहतर गूगल कीबोर्ड
एंड्रॉयड 7.0 नॉगट में गूगल कीबोर्ड को भी नए फीचर्स से लैस किया गया है. इसके लिए नई थीम्स बनाई गई हैं, जिन्हें कस्टमाइज किया जा सकता है. इसमें यूनीकोड 9 द्वारा सर्टिफाइड 72 नए इमोजी जोड़े गए हैं.
नए अंदाज में आएंगे नोटिफिकेशंस
यह एंड्रॉयड 7.0 नॉगट का सबसे बड़ा अपडेट है. इसमें नोटिफिकेशन पैनल से ही चैट्स का जवाब दिया जा सकेगा. अभी मार्शमैलो में भी ऐसा फीचर है, लेकिन नॉगट में इसे और बेहतर बनाया गया है.
ज्यादा बैटरी लाइफ
गूगल ने डोज फीचर को एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो के साथ पेश किया था. अब इसमें भी सुधार किया गया है। डोज न सिर्फ उस समय भी काम करेगा, जब आप फोन इस्तेमाल न कर रहे हों, बल्कि स्क्रीन ऑफ होने पर भी यह काम करता रहेगा. यह बैटरी लाइफ बढ़ाएगा.
रीसेंट एप्स बटन में बदलाव
रीसेंट एप्स बटन पर टैप करने पर अभी वो एप्स खुलते हैं, जो हाल ही में यूज किए गए होते हैं. आप रीसेंट एप्स बटन को एक बार टैप करेंगे तो सारे रीसेंट एप्स नजर आएंगे। लेकिन एंड्रॉयड नॉगट में जब आप इस बटन पर दो बार टैप करेंगे, वह एप खुल जाएगा, जिसे आपने हाल ही में यूज किया है। टैप करते रहने से बारी-बारी से वे एप्स स्क्रीन पर आते जाएंगे। जैसे ही आप टैप करना बंद करेंगे तो जो एप सामने होगा वह ओपन हो जाएगा।
बेहतर फाइल मैनेजर
फाइल मैनेजर को मार्शमैलो के साथ ही दे दिया गया था, लेकिव वह बहुत बेसिक सा है. इसमें फाइल कॉपी करने और देखने के अलावा कुछ खास नहीं किया जा सकता. लेकिन नॉगट में मैनेजर में कई नए फीचर हैं। इसमें गूगल ड्राइव इंटिग्रेशन, शेयर फाइल्स जैसे कई फीचर्स एड किए गए हैं. आप एक ही वक्त पर कई फाइल्स ओपन कर सकते हैं.
सिस्टम लेवल पर ब्लॉक होंगे फोन नंबर
एंड्रॉयड नॉगट यूजर्स फोन नंबरों को सिस्टम लेवल पर ब्लॉक कर सकेंगे.यह काम डायलर, हैंगाउट्स और मैसेंजर जैसे एप्स से किया जा सकेगा. यदि कोई नंबर सिस्टम लेवल पर ब्लॉक होगा तो अन्य एप्स भी उसे बिना किसी और ऐक्शन के ब्लॉक कर देंगे. वहीं, थर्ड पार्टी एप्स भी इन नंबर्स को अपने आप ब्लॉक कर देंगे। इसका मतलब डायलर एप से ब्लॉक नंबर मैसेंजर या व्हाट्सएप पर भी ब्लॉक हो जाएंगे.
लॉकस्क्रीन पर देखेंगी इमरजेंसी डिटेल्स
एंड्रॉयड नॉगट में यह एक बहुत काम का फीचर दिया है, जो गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोगों के लिए बहुत काम है. इसमें उनकी मेडिकल कंडिशन की जानकारी स्क्रीन के लॉक रहते हुए भी डिस्प्ले होगी. इसके अलावा अन्य जानकारियां भी जोड़ी जा सकती हैं, जैसे कि गुम होने पर मिले फोन को किसे लौटाया जा सकता है.
सेटिंग्स में बदलाव
गूगल नेएंड्रॉयड नॉगट की सेटिंग्स एप में भी कुछ बदलाव हैं। इसमें नाइट थीम, डेटा सेवर और ब्लॉक बैकग्राउंड डेटा कंजंप्शन जैसे ऑप्शन जोड़े गए हैं