जल्द आ सकता हो गूगल का नया प्रोडक्ट, हो सकता है टेबलेट

नई दिल्ली : अमेरिकन कंपनी गूगल ने जबसे नया स्मार्टफोन लांच किया है तभी से PIXAL और PIXAL XL लोगो को काफी पसंद आ रहा है. गूगल द्वारा इस फ़ोन को लेकर कई तरह के दावे किये गए थी और माना जा रहा था की यह एप्पल को कड़ी टक्कर भी देगा और कंपनी ने कहा था की इस फ़ोन में अब तक का सबसे अच्छा कैमरा लगा हुआ है. वही अब एक और खबर आयी है की गूगल जल्द ही टैबलेट को लांच करेगा . इस खबर के बाद माना जा रहा है गूगल ने एप्पल हो सभी प्रोडक्ट में टक्कर देने का मन बना लिया है .

खबरों की माने तो गूगल इस नए टैबलेट को क्रिसमस की छुट्टियों से पहले लांच कर सकती है। @evleaks के ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी सामने आई है . गूगल के इस टैबलेट को चाइनीज कम्पनी हुवावे (Huawei) बना रही है और यह 7 इंच की डिस्प्ले साइज में आएगा तथा 4GB रैम से लैस होगा। उम्मीद की जा रही है यह टैबलेट एंड्रोमेडा OS पर रन करेगा। इह टैबलेट में AMOLED डिस्प्ले, 4GB रैम, 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 5,100mAh बैटरी दी गई है .

 

एडल्ट फ्रैंड फाइंडर के 412 मिलियन अकाऊंट्स हुए हैक

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -