सर्च इंजन का तमगा लिए बैठे गूगल कंपनी इन दिनों स्मार्टफोन के लिए भी जानी जा रही है. अब गूगल के अपने दो नए फ़ोन लॉंच कर दिए हैं. जो कि भारतीय बाजार में अगले महीने पेश होंगे.बता दें कि इन दिनों हर कंपनी नई-नई टेक्नोलॉजी के साथ नए-नए फोन बाजार में उतार रही है. इसे देखते हुए गूगल ने भी अपने दो स्मार्टफोन को पेश किया है. रिपोट्र्स के अनुसार सर्च इंजन कंपनी गूगल ने अपने तीसरी पीढ़ी के स्मार्टफोन पिक्सल 3 और पिक्सल 3 एक्सएल से पर्दा हटाया है.
आपको जानकारी के लिए बता दने कि ये दोनों स्मार्टफोन एक नवंबर से भारतीय बाजार में उपलब्ध होंगे. गूगल के इन स्मार्टफोन की टक्कर एप्पल के आईफोन एक्सएस और सैमसंग के नोट 9 से होगी. कंपनी ने मंगलवार की देर शाम न्यूयॉर्क में एक कार्यक्रम के दौरान दोनों स्मार्टफोन को बाज़ार में उतरा है. इस कार्यक्रम में पिक्सल स्लेट टैबलेट और पिक्सलबुक लैपटॉप और गूगल होम हब डिवाइस से भी पर्दा उठाया गया है.
गूगल ने जानकर देते हुए कहा है कि भारत में पिक्सल 3 के 64जीबी संस्करण की कीमत 71,000 रुपए और 128जीबी की कीमत 80,000 रुपए होगी जबकि पिक्सल 3 एक्सएल के 64जीबी संस्करण की कीमत 83,000 रुपए और 128जीबी की कीमत 92,000 रुपए होगी. फ़िलहाल भारतीय बाजार में एप्पल, वनप्लस और सैमसंग का भारत के प्रीमियम स्मार्टफोन बाजार (30,000 रुपए से ऊपर) में दबदबा बना हुआ है. गूगल पिक्सल 2 एक्सएल के 64जीबी संस्करण की बिक्री चालू रहेगी।. इसकी कीमत 45,499 रुपए रखी गई है.
यह भी पढ़ें...
AMAZON-FLIPKART सेल : 10 अक्टूबर को होगा सबसे बड़ा धमाका, स्मार्टफोन पर 62 फीसदी तक बंपर छूट
40 हजार के फ़ोन को लेकर यूजर्स पर छाया पागलपन, लॉन्चिंग से पहले कवर की प्री-ऑर्डर बुकिंग
Flipkart Big Billion Days Sale : SAMSUNG के इस फ़ोन पर 20 हजार रु की बम्पर छूट, जानिए और भी बहुत कुछ
Blackberry की इस दमदार फ़ोन के साथ जोरदार वापसी, फीचर्स से रह जाएंगे आप हैरान