सर्च इंजन गूगल ने अपना एक नया ऐप लॉन्च किया है जिसे 'डेटैली' नाम दिया गया है. ये ऐप आपके मोबाइल डेटा के इस्तेमाल पर निगाह रखने के साथ ही डेटा बचाने में भी मदद करेगा. गूगल ने अपने आधिकारिक ब्लॉग पर एक जानकारी शेयर करते हुए बताया कि, यूजर्स डेटैली के जरिए आप अपने डेटा इस्तेमाल की सही जानकारी हासिल कर सकते है.
साथ ही आप इस ऐप के माध्यम से अपना डेटा भी बचा सकते है. इतना ही नहीं ये ऐप आपको आपके आसपास मौज़ूद सार्वजनिक वाई-फाई की जानकारी भी मुहैया करता है. कंपनी के मुताबिक ये ऐप एंड्रायड 5.0 और इससे ऊपर के सारे वर्ज़न पर काम करेगा. आप इसे गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते है.
गूगल में उपाध्यक्ष सीजर सेनगुप्ता ने इस आधिकारिक ब्लाग में कहा है कि 'दुनिया में कई लोगों के लिए मोबाइल डेटा महंगा है. सबसे बड़ी दिक्कत है कि लोगों को पता नहीं होता कि डेटा खर्च कहां हो रहा है इसलिए गूगल ने ये ऐप तैयार किया है. ये ऐप तीन बिंदुओं पर केंद्रित है जिनमें डेटा की सटीक की जानकारी देना, डेटा खर्च पर नियंत्रण तथा डेटा बचत शामिल है.'