नए फीचर के साथ अपडेट हुआ गूगल अलो

नई दिल्ली : मेसेजिंग एप्प लांच करने के बाद से अभी तक इतनी प्रतिक्रिया नहीं मिली है गूगल अलो को लेकिन धीरे धीरे यह लोगो तक पहुच रहा है. क्योंकि मेसेजिंग क्षेत्र में पहले से ही कही दिग्गज एप्प ने कब्ज़ा कर रखा है. इसलिए गूगल अपने स्मार्ट एप्प का लेटेस्ट वर्जन लांच किया है. जिसमे कई नए फीचर जोड़े गए है. गूगल अलो 3.0 को एंड्रॉयड व आईओएस के लिए जारी कर दिया गया है. इसे आप प्ले स्टोर से अपडेट कर सकते है.

इस नए अपडेट में गूगल अलो में अब स्मार्ट स्माइली जिससे गूगल अलो में चैट के दौरान किसी टॉपिक या भावनाओं के साथार पर परफेक्ट इमोजी को ढ़ूंढना और भेजना आसान होगा, चैट थीम और एक एक्सक्लूसिव ''फैंटास्टिक बीस्ट्स एंड व्हेयर टू फाइंड देम'' नाम से स्टिकर पैक लॉन्च किया है. जिसमें आने आने वाली हॉलीवुड फिल्मों के कैरेक्टर और जीव-जन्तु शामिल हैं. साथ ही कई नयी थें को भी जोड़ा गया है जिससे आप अपने चैट की थें को बदल सकते है और एप्प को और आकर्षक बना सकते है. फिलहाल ये स्मार्ट स्माइली अंग्रेजी और हिंगलिश दोनों ही भाषा में उपलब्ध है.

घर बैठे मिलेगी जिओ सिम, होम डिलीवरी शुरू

आ गया मोज़िला का नया अपडेट देखने को मिलेंगे ये फीचर

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -