Good Night Wishes : हिंदी में शेयर करे अपने करीबी परिवार और दोस्तों के साथ

1- चाँद पर है लाइट

अब हो गयी है नाईट

तो बंद करो अब ट्यूबलाइट

और प्यार से बोलो गुड नाईट

2- “चाँद को भेजा है आपको लोरी सुनाने के लिए,

सितारों को भेजा है आपको सुलाने के लिए, 

सो जाओ मीठे सपनो में आप, सुबह सूरज को भेजेंगे आपको जगाने के लिए।” शुभ रात्रि

3- बीता हुआ कल बदला नहीं जा सकता,

लेकिन आने वाला कल हमेशा आपके हाथ में होता है।

शुभ रात्रि

4- ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है,

कोई मीठे सपनों में खोने जा रहा है,

धीमी कर दे अपनी रोशनी ऐ चाँद,

मेरा कोई अपना अब सोने जा रहा है।

शुभ रात्रि

5- तारों के साए में सोया है ये जग सारा,

हर किसी को पसंद है अपना वाला तारा,

उन तारों में सबसे प्यारा है एक सितारा,

जो इस समय SMS पड़ रहा है हमारा। शुभ रात्रि

6- अच्छा लगता है मुझे रात को सोने से पहले

अपने लोगो को याद करना,

जो मेरे समक्ष न होते हुए भी

मेरे हृदय के पास होने का एहसास दिलाते है।

शुभ रात्रि

7- रात को हर तरफ चाँद की कश्ती हो,

सपनों में भी अपनों की प्यारी बस्ति हो,

दुआ है भगवान से बस इतनी हमारी,

आपके जीवन में हर समय ख़ुशियों की मस्ती हो। शुभ रात्रि

8- रात आती है तारें लेकर,

नींद आती है ख़्वाब लेकर,

दुआ है ये मेरी कि नई सुबह आए कल,

तुम्हारे लिए ढेर सारी ख़ुशियाँ लेकर।

शुभ रात्रि

9- ए चाँद मेरे दोस्त को एक तोहफ़ा देना,

तारों की महफ़िल के सपने दे देना,

छुपा देना तुम अँधेरे को रौशनी से,

इस रात के बाद एक खूबसूरत सवेरा देना।

शुभ रात्रि

10- ज़िंदगी में खत्म होने जैसा कुछ भी नहीं होता,

एक नई शुरुआत की तरह सुबह आपका इंतज़ार कर रही होती है I

शुभ रात्रि

11- अंग्रेजी में, “गुड नाईट”

हिंदी में, “शुभ रात्रि”

उर्दू में, “शब्बा खैर”

कन्नड़ में, “यारणदि”

तेलगु में, “पादनकोपो”

और अपनी स्टाइल में

“चल लुढ़क ले अब”

12- रात खामोश है,

चाँद भी खामोश है,

पर दिल में शोर हो रहा है,

कहीं ऐसा तो नहीँ एक,

प्यारा सा दोस्त,

बिना गुड नाईट कहे सो रहा है।

शुभ रात्रि

13- अभी अभी चाँद ने मुझसे कहा,

बाहर निकलकर देख क्या नज़ारा है,

मैने कहा रुक पहले उन्हे गुड नाईट कह दू,

जो दुनिया मे मुझे सबसे प्यारा है। शुभ रात्रि

14- अभी तो रात बाकी है,

मेरे दिल की बात बाकी है,

जो मेरे दिल में छुपी है,

वो ज़ज्बात बाकी है,

जल्दी से सो जाना दोस्त,

आप की नींद बाकी है,

सुबह मिलते है,

कल की शुरुवात बाकी है। शुभ रात्रि

15- नींद भी क्या गजब की चीज है,

आए तो सब कुछ भुला देती है,

और ना आए तो

सब कुछ याद दिला देती है।

शुभ रात्रि

16- हो मुबारक आपको यह सुहानी रात,

मिले ख्वाबो में भी खुदा का साथ,

खुले जब आपकी आँखे तो,

ढेरो खुशियां हो आपके साथ। शुभ रात्रि

17- हर रात मे भी आपके पास उजाला हो,

हर कोई आपका चाहने वाला हो,

वक़्त गुजर जाये उनकी यादों के सहारे,

ऐसा कोई आप के सपनों को सजाने वाला हो। शुभ रात्रि

18- यूँ खाली पलकें झुका देने से नींद नही आती,

सोते वही लोग है जिनके पास किसी की यादें नही होती। शुभ रात्रि

19- हम आपको कभी खोने नहीं देंगे,

जुदा होना चाहो तो भी होने नहीं देंगे,

चांदनी रातों में जब आएगी मेरी याद,

मेरी याद के वो पल आपको सोने नहीं देंगे।  शुभ रात्रि

20- दुनिया में रहकर सपनों में खो जाओ,

किसी को अपना बना लो या किसी के हो जाओ,

अगर कुछ भी नहीं होता तो घबराओ नहीं

चादर तकिया तो और सो जाओ| शुभ रात्रि 

साझा करे इस Mothers Day पर यह प्यारे टॉप 20 हैप्पी मदर्स डे अनमोल विचार

पेड़ है तो पर्यावरण है और पर्यावरण है तो हम है

बिहार पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब की बड़ी खेप, दो तस्कर गिरफ्तार

- Sponsored Advert -

Most Popular

मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -