Good Night Quotes Hindi: रात को हर तरफ चाँद की कश्ती हो, सपनों में भी...
Good Night Quotes Hindi: रात को हर तरफ चाँद की कश्ती हो, सपनों में भी...
Share:

1- रात को हर तरफ चाँद की कश्ती हो,
सपनों में भी अपनों की प्यारी बस्ति हो,
दुआ है भगवान से बस इतनी हमारी,
आपके जीवन में हर समय ख़ुशियों की मस्ती हो।
शुभ रात्रि

2- रात आती है तारें लेकर,
नींद आती है ख़्वाब लेकर,
दुआ है ये मेरी कि नई सुबह आए कल,
तुम्हारे लिए ढेर सारी ख़ुशियाँ लेकर।
शुभ रात्रि

3- ए चाँद मेरे दोस्त को एक तोहफ़ा देना,
तारों की महफ़िल के सपने दे देना,
छुपा देना तुम अँधेरे को रौशनी से,
इस रात के बाद एक खूबसूरत सवेरा देना।
शुभ रात्रि

4- अंग्रेजी में, “गुड नाईट”
हिंदी में, “शुभ रात्रि”
उर्दू में, “शब्बा खैर”
कन्नड़ में, “यारणदि”
तेलगु में, “पादनकोपो”
और अपनी स्टाइल में
“चल लुढ़क ले अब”
शुभ रात्रि

5- रात खामोश है,
चाँद भी खामोश है,
पर दिल में शोर हो रहा है,
कहीं ऐसा तो नहीँ एक,
प्यारा सा दोस्त,
बिना गुड नाईट कहे सो रहा है।
शुभ रात्रि

6- अभी अभी चाँद ने मुझसे कहा,
बाहर निकलकर देख क्या नज़ारा है,
मैने कहा रुक पहले उन्हे गुड नाईट कह दू,
जो दुनिया मे मुझे सबसे प्यारा है।
शुभ रात्रि

7- अभी तो रात बाकी है,
मेरे दिल की बात बाकी है,
जो मेरे दिल में छुपी है,
वो ज़ज्बात बाकी है,
जल्दी से सो जाना दोस्त,
आप की नींद बाकी है,
सुबह मिलते है,
कल की शुरुवात बाकी है।
शुभ रात्रि

8- नींद भी क्या गजब की चीज है,
आए तो सब कुछ भुला देती है,
और ना आए तो
सब कुछ याद दिला देती है।
शुभ रात्रि

9- रात है काफी, ठंडी हवा चल रही है,
याद में आपकी किसी की मुस्कान खिल रही है,
उनके सपनो की दुनिया में आप खो जाओ
आँख करो बंद और आराम से सो जाओ।
शुभ रात्रि

10- चाँद की चांदनी में एक पालकी बनाई है,
ये पालकी हमने बड़े प्यार से सजाई है,
दुआ है ए हवा तुझसे, ज़रा धीरे चलना,
क्योंकि मेरे यार को बड़ी प्यारी नींद आई है।
शुभ रात्रि

Goodmorning Quotes: उम्मीद से भरी एक नई सुबह में आपका स्वागत है…

अनमोल विचार: समझ ये बंदे, प्रभु तुझसे दूर नहीं। भक्तों को कष्ट मिले, ये हमारे कान्हा को मंजूर नहीं।।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -