गोल्फ : दूसरे स्थान पर पहुंचे अनिर्बान लाहिड़ी

इंडियाना : भारत के शानदार गोल्फ खिलाड़ी अनिर्बान लाहिड़ी ने चल रहे होटल फिटनेस चैम्पियनशिप जारी दूसरे दौर की समाप्ति के बाद दूसरे स्थान पर प्रवेश ले लिया हैं। साइकामोर हिल्स गोल्फ क्लब में आयोजित होटल फिटनेस चैम्पियनशिप प्रतियोगिता के पहले दिन गुरुवार को लाहिड़ी ने पार-72 का स्कोर हासिल करने में सफल हो गए है।

लाहिड़ी ने पीजीए गोल्फर्स टूर (PGA) के इस क्वालीफाईंग सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था. लेकिन उन्होंने दूसरे राउंड में वापसी की और फिर से स्थान हासिल करने में सफल हुए। फरवरी में मलेशिया और इंडियन ओपन खिताब जीतने वाले लाहिड़ी ने बैक नाइन पर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और 10वें होल पर बर्डी लगाई। इसके बाद 12वें होल के बाद वह लगातार 4 होल पर बर्डी लगाने में सफल रहे।

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -