भारतीय सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने-चांदी की कीमतें जारी कर दी गई हैं। आज सोना और चांदी, दोनों ही सस्ता हुआ है। 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना आज 186 रुपये सस्ता होकर 51908 रुपये में मिल रहा है, जबकि 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी भी 186 रुपये सस्ती होकर 55697 रुपये में बिक रही। ध्यान हो कि सोने-चांदी की कीमतें दिन में दो बार जारी होती हैं। एक बार सुबह और दूसरी बार शाम को। ibjarates.com के मुताबिक, आज 995 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना 51700 रुपये में बिक रहा है। 916 शुद्धता वाला सोना 47548 रुपये में बिक रहा, जबकि 750 प्योरिटी वाले सोने की कीमत 38931 रुपये की हो गई हैं। वहीं, 585 प्योरिटी वाले सोने की बात करें तो यह आज 30366 रुपये में बिक रहा है। इसके अतिरिक्त 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 55697 रुपये में बिक रही।
वही बात यदि सोने-चांदी के कीमतों की करें तो आज 999 प्योरिटी वाले सोने का दाम 186 रुपये कम हो गया है, जबकि 995 प्योरिटी वाले सोने की कीमत 185 रुपये घटी हैं। वहीं, 916 शुद्धता का सोना 170 रुपये कम हो गया है। इसके अतिरिक्त 750 प्योरिटी वाला सोना आज 140 रुपये और 585 प्योरिटी वाला सोना 109 रुपये सस्ता हुआ है। वहीं, चांदी की बात करें तो आज उसके भी कीमतों में कमी दर्ज की गई है। एक किलो चांदी 186 रुपये सस्ती हो गई है।
घर बैठे ऐसे चेक करे भाव:-
आपको बता दें आप इन दामों को सरलता से घर बैठे पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको केवल इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है तथा आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप नवीनतम दाम चेक कर सकते हैं। बता दें यदि अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की तरफ से एक ऐप पेश किया गया है। ‘BIS Care app’ से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं।
भाजपा में शामिल होंगे गुलाम नबी आजाद!, BJP नेता बोले- 'उनका स्वागत है'
एक महीने से 100 फीट ऊंचे ताड़ के पेड़ पर रह रहा पति, वजह कर देगी हैरान