22 वर्ष बाद श्रीलंका को उसी के घर में हराने का सुनहरा मौका
22 वर्ष बाद श्रीलंका को उसी के घर में हराने का सुनहरा मौका
Share:

विराट कोहली की अगुआई वाली टीम इंडिया के पास अगले महीने श्रीलंका में होने वाली टेस्ट जीतने का सुनहरा मौका हैं, क्योकि श्रीलंका टीम इस समय पुनर्निमाण के दौर से गुजर रही है. यदि भारत यह सीरीज जीतने में कामयाब रहता है तो यह भारत की श्रीलंका में 22 वर्ष बाद पहली टेस्ट सीरीज जीत होगी. भारत को यहाँ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. भारत ने श्रीलंका में श्रीलंका के खिलाफ अब तक 6 टेस्ट सीरीज खेली गई हैं इसमें 3 बार श्रीलंका जबकि भारत ने 1 बार सीरीज पर कब्ज़ा जमाया है, वहीँ 2 बार सीरीज बराबरी पर रही. अगर मैचों के आधार पर देखा जाए तो इनके बीच श्रीलंका में खेले गए 17 टेस्ट मैचों में से श्रीलंका ने 6 और भारत ने 4 मैच जीते वहीँ 7 टेस्ट मैचों का कोई परिणाम नहीं निकल सका. भारतीय टीम को श्रीलंका में 1993 एकमात्र टेस्ट 1-0 से सीरीज जीती थी. तब मोहम्मद अजहरूद्दीन टीम के कप्तान थे.

प्रतिभा साबित करने का सुनहरा मौसम

ये दौरा भारतीय टीम के कई खिलाडिय़ों के लिए खुद को साबित करने का सुनहरा अवसर है, इसके आलावा कोहली को भी अपनी कप्तानी की प्रतिभा दिखने का सुनहरा मौका है. चूँकि श्रीलंकाई टीम को हाल ही में पाकिस्तान के हाथों टेस्ट और वन-डे सीरीज में हार झेलनी पड़ी है. इस कारण उनके खिलाड़ी बुरे दौर से गुजर रहे हैं.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -