Rami Malek बने बेस्ट एक्टर तो ये अदाकारा बनी बेस्ट एक्ट्रेस, यहाँ जाने पूरी विनर लिस्ट
Rami Malek बने बेस्ट एक्टर तो ये अदाकारा बनी बेस्ट एक्ट्रेस, यहाँ जाने पूरी विनर लिस्ट
Share:

नए साल की शुरुआत में ही 76वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स की शुरुआत हो चुकी है. अब तो सभी सिनेमा प्रेमियों को उनकी पसंदीदा फिल्म और उससे जुड़े सभी एक्टर्स के नतीजे भी मिल चुके हैं. आपको बता दें इस बार गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स का आयोजन कैलिफोर्निया में हुआ है. इस अवार्ड फंक्शन में हॉलीवुड और वर्ल्ड सिनेमा की दिग्गज हस्तियों ने रेड कारपेट पर अपने जलवे बिखेरे थे. इस अवार्ड फंक्शन का आयोजन द बेवर्ली हिल्टन बालरूम में किया गया. अवार्ड शो की होस्ट एक्ट्रेस सैंड्रा ओह और एक्टर-कॉमेडियन एंडी सैमबर्ग थे. हाल ही में इस अवार्ड शो की पूरी विनर लिस्ट सामने आई है-

यहाँ जानिए गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2019 के विजेताओं की पूरी लिस्ट-

बेस्ट एक्टर, ड्रामा: रामी मालेक, बोहेमिया रेपसॉडी

बेस्ट डायरेक्टर इन एनी मोशन पिक्चर: अल्फांसो कुआरों, रोमा

बेस्ट मोशन पिक्चर, म्यूजिकल/कॉमेडी: ग्रीन बुक

बेस्ट एक्ट्रेस ड्रामा: ग्लेन क्लोज, द वाईफबेस्ट एक्ट्रेस, म्यूजिकल/कॉमेडी: ओलिविया कोलमैन, द फेवरिट

बेस्ट एक्टर, ड्रामा: रामी मालेक, बोहेमिया रेपसॉडी

बेस्ट एक्टर, म्यूजिकल/कॉमेडी: क्रिश्चियन बेल, वाइस

बेस्ट सुपोर्टिंग एक्टर इन एनी मोशन पिक्चरः माहेरशला अली, ग्रीन बुक

बेस्ट सुपोर्टिंग एक्ट्रेस इन एनी मोशन पिक्चरः रेजिना किंग, इफ बील स्ट्री क्लाउड टॉक

बेस्ट एक्टर इन टेलीविजन सीरीज, ड्रामाः सैंड्रा ओह, किलिंग ईव

बेस्ट टेलीविजन सीरीज, म्यूजिक या कॉमेडीः द कोमेंस्की मैथड (नेटफ्लिक्स)

बेस्ट एक्ट्रेस, टेलीविजन सीरीज/मोशन पिक्चर मेड फॉर टेलीविजनः पैट्रिशिया आर्केट, एस्केप ऐंट डैनेमोरा

बेस्ट एक्ट्रेस, टेलीविजन सीरीज, म्यूजिकल या कॉमेडीः रेचल ब्रॉसनन, द मार्वलस मिसेज मेजल

बेस्ट एक्टर, टेलीविजन सीरीज/मोशन पिक्चर मेड फॉर टेलीविजनः डैरेन क्रिस, द एसेसिनेशन ऑफ जियानी वर्साचेः अमेरिकन क्राइम स्टोरी

बेस्ट एक्टर, टेलीविजन सीरीज, ड्रामाः रिचर्ड मैडन, बॉडीगार्ड

बेस्ट एक्टर, टेलीविजन सीरीज, म्यूजिकल या कॉमेडीः माइकल डगलस, द कोमेंस्की मैथड

बेस्ट सुपोर्टिंग एक्टर, टेलीविजन सीरीज/मोशन पिक्चर मेड फॉर टेलीविजनः बेन व्हीशॉ, अ वेरी इंग्लिश स्कैंडल

बेस्ट सुपोर्टिंग एक्ट्रेस, टेलीविजन सीरीज/मोशन पिक्चर मेड फॉर टेलीविजनः पैट्रिशिया कलार्कसन, शार्प ऑब्जेक्ट्स

बेस्ट मोशन पिक्चर, फॉरेन लैंग्वेजः रोमा, मैक्सिको

बेस्ट मोशन पिक्चर, एनिमेटेडः स्पाइडर-मैन इनटू द स्पाइडर-वर्स

बेस्ट स्क्रीनप्ले इन एनी मोशन पिक्चरः पीटर फरेले, निक वैलेलोंगा, ब्रायन क्यूरी, द ग्रीन बुक

बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग इन एनी मोशन पिक्चरः शैलो, अ स्टार इज बॉर्न

बेस्ट ओरिजनल स्कोर इन एनी मोशन पिक्चरः जस्टिन हर्वित्ज, फर्स्ट मैन

बेस्ट टेलीविजन सीरीज/मोशन पिक्चर मेड फॉर टेलीविजन, ड्रामाः द अमेरिकन्स

जेफ ब्रिजेस को सेसिल बी. द मिले अवार्ड से सम्मानित किया गया.

Golden Globe Awards 2019 : यहाँ देखिए नॉमिनेशंस की पूरी लिस्ट

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में इतना लम्बा गाउन पहनकर पहुंची लेडी गागा, मिला ये अवार्ड

इस हॉलीवुड फिल्म की कॉपी हैं रणवीर की 'गली बॉय'! सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -