सोने-चांदी की कीमतों में फिर लगी आग, यहां देखें आज के भाव
सोने-चांदी की कीमतों में फिर लगी आग, यहां देखें आज के भाव
Share:

नई दिल्ली: पिछले सप्ताह की गिरावट के बाद आज यानी सोमवार को सोने-चांदी का भाव बढ़ा है। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, आज सर्राफा बाजार में गोल्ड 327 रुपए महंगा होकर 47,573 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।हालांकि वायदा बाजार में आज गोल्ड के भाव गिरे है। 1 बजे MCX पर सोना 79 रुपए की कमज़ोरी के साथ 47,445 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

वहीं, यदि चांदी की बात करें, तो सर्राफा बाजार में 1,641 रुपए की मजबूती के साथ 65,116 रुपए प्रति किग्रा पर पहुंच गई है। MCX पर भी ये दोपहर 1 बजे 277 रुपए की मजबूती के साथ 65,486 रुपए पर कारोबार कर रही है। पिछले सप्ताह सोना 301 और चांदी 135 रुपए सस्ती हुई थी। देश में सोने की मांग फिर बढ़ने लगी है। अगस्त माह में भारत ने 121 टन सोना आयात किया है, जो अगस्त 2020 के मुकाबले दोगुना है। अगस्त 2020 में 63 टन गोल्ड आयात किया था। एक्सपर्ट्स का मानना है कि सोने के भाव में गिरावट और लॉकडाउन से राहत मिलने की वजह से सोने की डिमांड फिर बढ़ने लगी है। 

इससे जुड़े एक सरकारी अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि 2021 के पहले आठ महीनों यानी जनवरी से अगस्त तक का इम्पोर्ट 687 टन हो गया। बता दें कि भारत में प्रतिवर्ष 700-800 टन सोने की खपत होती है, जिसमें से 1 टन का प्रोडक्शन भारत में ही होता है और बाकी इम्पोर्ट किया जाता है। देश में गोल्ड का इम्पोर्ट 2020 में 344.2 टन रहा, जो गत वर्ष के मुकाबले 47% कम है। 2019 में ये 646.8 टन था।

Good News: दिवाली से पहले 6 करोड़ लोगों के अकाउंट में पैसे डालेगी सरकार, जानिए किसे मिलेगा लाभ

डॉलर के मुकाबले फिर गिरा रुपया, जानिए आज क्या हो गया भाव

शिक्षक दिवस पर गिरे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए क्या है आज भाव

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -