खुशखबरी: 800 रुपए सस्ता हुआ सोना, चांदी के दाम में भी आई जबरदस्त गिरावट
खुशखबरी: 800 रुपए सस्ता हुआ सोना, चांदी के दाम में भी आई जबरदस्त गिरावट
Share:

नई दिल्ली: सोने-चांदी के दामों में लगातार पांच दिन की मजबूती के बाद आज यानी मंगलवार 25 फरवरी को भारी गिरावट देखने को मिल रही है। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के अनुसार, बुलियन मार्केट में मंगलवार को 10 ग्राम सोना 1014 रुपया की गिरावट के साथ 42576 रुपये पर खुला। सोमवार को यह 43590 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

उल्लेखनीय है कि बुलियन सोना और चांदी है, जिसे आधिकारिक तौर पर कम से कम 99.5 फीसद शुद्ध माना जाता है और यह सिल्लियों या बार के रूप में होता है। वहीं दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना स्टैंडर्ड 845 रुपये टूटकर 43,795 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। सोमवार को यह 620 रुपये की बढ़त के साथ 44,640 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर जा पहुंचा था। सोना बिटुर भी इतनी ही कमज़ोरी के साथ 43,625 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से बिका। 

वहीं आठ ग्राम वाली गिन्नी 100 रुपये गिरकर 31,200 रुपये पर आ गई। चांदी हाजिर 800 रुपये की कमज़ोरी के साथ 49,350 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। आपको बता दें कि सोने-चांदी जैसी कीमती धातुओं का व्यापार बुलियन मार्केट के माध्यम से ही होता है। सोने की खरीद दो प्रकार से की जाती है। आम जनता सर्राफा बाजार से सोने की खरीददारी करते हैं। वहीं कारोबारी लोग वायदा बाजार के माध्यम से सोना ख़रीदते हैं।

कोरोना के झटकों के बाद संभला बाजार, 134 अंक की बढ़त के साथ खुला सेंसेक्स

Air India को खरीदने की तैयारी में अडानी ग्रुप ! जल्द कर सकता है आवेदन

सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल, टूटा पिछले सात सालों का रिकॉर्ड

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -