सोने के दामों में भारी गिरावट, चांदी की भी चमक पड़ी फीकी
सोने के दामों में भारी गिरावट, चांदी की भी चमक पड़ी फीकी
Share:

नई दिल्ली: सोमवार को निरंतर चौथे दिन दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के दाम में गिरावट दर्ज की गई। मांग कमजोर होने के कारण सोने का दाम कम हुआ है। सोमवार को सोना 200 रुपये कम होकर इस माह के निचले स्तर 39,370 रुपये प्रति दस ग्राम के हिसाब से बिका। वहीं चांदी 400 रुपये कमज़ोर होकर 48,100 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।

वहीं अगर सोना बिटुर की बात करें, तो वो भी इतना ही कमज़ोर होकर बाजार बंद होते समय 39,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिका। वहीं आठ ग्राम वाली गिन्नी 100 रुपये लुढ़ककर 39,400 रुपए पर आ गयी। पिछले हफ्ते बुधवार को सोना स्टैंडर्ड 40470 रुपए प्रति 10 ग्राम के रिकार्ड स्तर पर बिक रहा था। इसकी तुलना में पिछले चार कारोबारी दिवस में सोना एक हजार रुपए टूट चुका है। वैश्विक दबाव और कमज़ोर मांग होने की वजह से चांदी में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है। 

चांदी हाजिर 400 रुपये कमज़ोर होकर 48,100 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। वहीं चांदी वायदा 427 रुपये टूटकर 47,458 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली 20-20 रुपये लुढ़ककर क्रमश: 1,020 और 1,030 रुपए के प्रति सिक्का रह गया।विदेशों में सप्ताहांत की तुलना में भावों में मजबूती दिखाई दी। सोना सप्ताहांत के 1506.70 डॉलर के अनुपात में 1507.01 डॉलर प्रति औंस पर मजबूत था। वैश्विक दबाव और मांग कमजोर होने से चांदी में भी भारी गिरावट दर्ज की गई।

पतंजलि इस कंपनी में करेगी 3,438 करोड़ रुपये का निवेश

वैश्विक यात्रा और पर्यटन की रैंकिंग में भारत का स्थान सुधरा, मिला यह स्थान

गूगल पर लगा 12.24 लाख करोड़ का भारी जुर्माना, यह था आरोप

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -