सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के दामों में निरंतर तीसरे दिन गिरावट जारी है. आज 10 ग्राम सोने की कीमत 60 हजार रुपये के ऊपर बना हुआ है. सप्ताह के पांचवे कारोबारी दिन शुक्रवार को सोने की कीमतों में 172 रुपये की गिरावट दर्ज की गई. इस गिरावट के पश्चात् सोना 60,302 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी की कीमतों में 338 रुपये की गिरावट के पश्चात् यह 71,834 प्रति किलो के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
वही बृहस्पतिवार को सोने की कीमत 60,474 रुपये पर बंद हुई थी जिसमें आज 172 रुपये की गिरावट के साथ यह 60,302 रुपये पर चल रहा है.वहीं 22 कैरट प्रति 10 ग्राम सोने के दामों में 157 रुपये की गिरावट के साथ यह 55,237 रुपये चल रहा है. IBJA के पोर्टल के अनुसार, 24 कैरट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 60,474 रुपये चल रहा है. वहीं 23 कैरट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 60,232 रुपये, 22 कैरट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 55,394 रुपये, 18 कैरट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 35,356 और 14 कैरट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 35,377 रुपये चल रहा है. वहीं एक किलो सोने का भाव 71,496 रुपये चल रहा है.
घर बैठे ऐसे चेक करे भाव:-
आपको बता दें आप इन दामों को सरलता से घर बैठे पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको केवल इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है तथा आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप नवीनतम दाम चेक कर सकते हैं। बता दें यदि अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की तरफ से एक ऐप पेश किया गया है। ‘BIS Care app’ से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं।
'अचानक सत्ता-पैसा मिलने पर घमंडी हो जाते हैं लोग..', CM केजरीवाल पर खुशबु सुन्दर का तंज
पटना में हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, लड़कियों को बेचने वाले 2 शातिर अपराधी गिरफ्तार