सस्ता हुआ सोना-चांदी, जानिए क्या हो गया भाव?
सस्ता हुआ सोना-चांदी, जानिए क्या हो गया भाव?
Share:

भारतीय सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने-चांदी की कीमतें जारी कर दी गई हैं। यदि आप सोन-चांदी की खरीदारी करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। सोने-चांदी की कीमतों में आज कमी दर्ज की गई है। जहां 999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना सस्ता होकर 50,994 रुपये का हो गया है तो वहीं, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी की कीमतें गिरकर 60,409 रुपये हो गई है। 

सोने-चांदी की कीमतें दिन में दो बार जारी की जाती हैं। एक बार सुबह एवं दूसरी बार शाम को। आज प्रातः जारी की गई 995 प्योरिटी वाले सोने की कीमत 50,790 रुपये हो गई हैं। 916 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना आज 46,711 रुपये में मिल रहा है, जबकि 750 शुद्धता का सोना आज 38,246 रुपये में बिक रहा है। इसके अतिरिक्त, 585 प्योरिटी वाला सोना 29,831 रुपये में मिल रहा है। वहीं, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 60,409 रुपये में बिक रही है। बता दे कि सोने-चांदी कि कीमतों में प्रतिदिन ही परिवर्तन आता है। 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना आज 161 रुपये कम कीमत में बिक रहा है। 995 शुद्धता के सोने कि कीमत आज 160 रुपये कम हुई हैं, जबकि 916 प्योरिटी वाला सोना 147 रुपये सस्ता हो गया है। वहीं, 750 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना आज 120 रुपये कम दामों में बिक रहा है। 585 प्योरिटी वाले सोने की बात करें तो आज यह 95 रुपये सस्ता हो गया है। दूसरी तरफ 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी का दाम 335 रुपये कम हो गए है।

घर बैठे ऐसे चेक करे भाव:-
आपको बता दें आप इन दामों को सरलता से घर बैठे पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको केवल इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है तथा आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप नवीनतम दाम चेक कर सकते हैं। बता दें यदि अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की तरफ से एक ऐप पेश किया गया है। ‘BIS Care app’ से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। 

'शिंदे और विधायकों को 24 घंटे का वक्त देता हूँ..', महाराष्ट्र के सियासी ड्रामे के बीच संजय राउत की डेडलाइन

दर्दनाक हादसा! घर से खेलने निकले थे 3 मासूम, आधी रात को मिली लाश

किंग कोहली को कैसे पवेलियन भेजते वसीम अकरम ? PAK गेंदबाज़ ने बताई 'ट्रिक'

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -