सस्ता हुआ सोना, जानिए चांदी का हाल
सस्ता हुआ सोना, जानिए चांदी का हाल
Share:

अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में आज यानि 4 अक्‍टूबर, 2022 को सोने एवं चांदी की कीमतों में भारी बढ़ोतरी आई है। सोने के हाजिर भाव करीब 2 प्रतिशत तो चांदी का भाव 8 प्रतिशत से अधिक उछला है। वहीं, भारतीय वायदा बाजार में वैश्विक तेजी का सोने की कीमतों पर कोई प्रभाव नहीं हुआ है। मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सोने की कीमतें शुरुआती कारोबार में आज 0.07 प्रतिशत गिरावट के साथ खुला है। चांदी का दाम आज हरे निशान में खुला है तथा यह 0.90 प्रतिशत तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है।

मंगलवार को MCX पर 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 9 : 10 बजे 35 रुपये टूटकर 50,130 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। वहीं, मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर आज चांदी की कीमत 549 रुपये बढ़कर प्रति किलो 61,460  रुपये हो गई है। चांदी में ट्रेडिंग 61,288 रुपये से आरम्भ हुई थी। कुछ देर बाद कीमत गिरकर 61,071 रुपये हो गई। किन्तु कुछ देर पश्चात् चांदी थोड़ी तेज होकर 61,460 पर ट्रेड करनी लगी। अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में आज सोने और चांदी कीमतों में जबरदस्‍त तेजी आई है। सोने की कीमत जहां 1.90 प्रतिशत चढ़ी है, वहीं चांदी ने 8.46 प्रतिशत  की छलांग लगाई है। आज सोने का हाजिर भाव 1,695.92 डॉलर प्रति औंस हो गया है। कल यानि सोमवार 3 अक्‍टूबर को सोना 0.10 प्रतिशत उछला था। शुक्रवार को इसमें 0.12 प्रतिशत का उछाल आया था। चांदी की कीमत भी आज 8.46 प्रतिशत उछलकर 20.72 डॉलर प्रति औंस हो गई है।

घर बैठे ऐसे चेक करे भाव:-
आपको बता दें आप इन दामों को सरलता से घर बैठे पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको केवल इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है तथा आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप नवीनतम दाम चेक कर सकते हैं। बता दें यदि अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की तरफ से एक ऐप पेश किया गया है। ‘BIS Care app’ से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं।

सुने घर में हुई चोरी, मामले की जांच जारी

सोने का मंगलसूत्र सहित अन्य आभूषण चुरा ले गया चोर

दिल्ली में इन 6 दिनों पर नहीं बिकेगी शराब, केजरीवाल सरकार ने जारी की लिस्ट

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -