भारतीय बाज़ार में चमका सोना, चांदी में आई गिरावट
भारतीय बाज़ार में चमका सोना, चांदी में आई गिरावट
Share:

नई दिल्ली: वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही नरमी के बीच डॉलर में रही तेजी की वजह से घरेलू स्तर पर दिल्ली सर्राफा बाजार में शुुक्रवार को सोना 20 रुपये की बढ़त के साथ 39,440 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा जबकि चाँदी 525 रुपये टूटकर 45,675 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। वैश्विक बाजार में पिछले कुछ दिनों से जारी मजबूती के बाद मुनाफावूसली हुई है, जिससे कीमती धातुओं में गिरावट देखी गई है।

लंदन एवं न्यूयॉक से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सोना हाजिर आज 5.85 डॉलर की गिरावट के साथ 1,463.10 डॉलर प्रति औंस पर रहा। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 2.70 डॉलर टूटकर 1,469.10 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चाँदी हाजिर 0.13 डॉलर की गिरावट के साथ 16.84 डॉलर प्रति औंस पर रही। स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 20 रुपये की बढ़त लेकर 39,440 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। सोना बिटुर भी इतनी ही मजबूती के साथ 39,270 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 30,200 रुपये के भाव पर स्थिर रही।

चाँदी हाजिर 525 रुपये की गिरावट के साथ 45,675 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई। चाँदी वायादा 490 रुपये की गिरावट लेकर 44,190 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 910 रुपये और 920 रुपये प्रति इकाई पर बरक़रार रहे।

SBI की इस स्‍कीम के जरिये निश्चित पेंशन मिलेगी, जानिये पूरी प्रक्रिया

आपके पास वाले ATM में 'कैश' हैं या नहीं, घर बैठे इस आसान तरीके से करें चेक

आम आदमी के लिए बड़ा झटका, लगातार दूसरे दिन भी बढे पेट्रोल के दाम

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -