सोना हुआ फिर महंगा
सोना हुआ फिर महंगा
Share:

दिल्ली: वैश्विक संकेत और घरेलू बाजार में ज्वेलरी की ओर से बढ़ी खरीदारी के चलते सोने की कीमतों में तेजी देखी गई है. जिसके चलते दिल्ली के सराफा बाजार में सोना 100 रुपये की बढ़त के साथ   31900 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ पंहुचा है. ज्ञात हो की चांदी बिकवाली के दबाव के चलते 190 रुपये गिरकर 41000 रुपये प्रति किलोग्राम के दाम पर आ चुकी है.

बता दें की वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.28 फीसद की बढ़त के साथ 1281.50 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया है. व्यापारियों का मानना है कि घरेलू बाजार में स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से बढ़ी खरीदारी और डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी के कारण सोने का आयात महंगा हो गया है. इन्ही कारणों की वजह से सोने की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई है. 

इसके अलावा चांदी तैयार 190 रुपये की कमजोरी के साथ 41000 रुपये प्रति किलो और साप्ताहिक आधारित डिलिवरी 130 रुपये की कमजोरी के साथ 40,005 रुपये प्रति किलोग्राम की हो चुकी है. चांदी के सिक्कों का भाव 76000 रुपये लेते वक़्त और 77000 रुपये बेचते वक़्त प्रति सैकड़ा के स्तर पर बरकरार हैं. दिल्ली में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 100 रुपये की तेजी के साथ 31900 और 31750 रुपये प्रति 10 ग्राम तक बना हुआ है.

खादी आयोग को फिर मिला एयर इंडिया सुविधा किट का आर्डर

चांदी के दामों में हुई कटौती

सेंसेक्स 133 अंक गिरा

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -