सोने-चांदी की कीमतों में आया उछाल, जानिए आज का नया भाव
सोने-चांदी की कीमतों में आया उछाल, जानिए आज का नया भाव
Share:

सोने के दामों में आज तेजी देखने को मिल रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना तेजी के साथ बिजनेस कर रहा है. आज प्रातः मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने के दाम 0.21 फीसदी मतलब 102 रुपये की तेजी के साथ 49,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है. वहीं, बीते कारोबारी सत्र में सोना 49,298 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था. 

चांदी की कीमतों में तेजी:-
इसके अतिरिक्त चांदी के दामों में भी तेजी देखने को मिल रही है. सिल्वर फ्यूचर आज 0.06 फीसदी मतलब 400 रुपये की तेजी के साथ 66,963 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, बीते कारोबारी सत्र में चांदी 66,563 रुपये पर बंद हुआ था. 

IBJA के नवीनतम रेट्स:-
यदि इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड मतलब IBJA के दामों के अनुसार, तो 999 प्योरिटी वाले सोने का दाम 49,351 रुपये प्रति 10 ग्राम है. बता दें ये सभी दाम बगैर GST के हैं तो खरीदारी पर आपको इसमें GST जोड़ना पड़ेगा. 
गोल्ड 999 (प्योरिटी)- 49,351
गोल्ड 995- 49,153
गोल्ड 916- 45,206
गोल्ड 750- 37,013
गोल्ड 585- 28,870
सिल्वर 999- 66,967

6800 रुपये सस्ता मिल रहा है सोना:-
अगस्त 2020 में सोने ने बाजार में 56200 रुपये का रिकॉर्ड हाई बनाया था तो यदि इस अनुसार देखें तो सोने के दाम अभी भी 6800 रुपये नीचे ट्रेड कर रहे है. बाजार में अभी भी सोना 6800 रुपये सस्ता प्राप्त हो रहा है. 

घर बैठे चेक करें सोने की कीमत:-
आप सोने के दाम अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, आप केवल 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर कीमतें चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा. 

आज दिल्ली की 400 शराब दुकानों पर लगेगा ताला, हो सकती है शराब की किल्लत

अब हवा में लीजिए 'हनीमून' का आनंद, इस कंपनी ने शुरू की शानदार सर्विस

आईबीएम ने तेलंगाना में अपने अभियानों की घोषणा की

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -