तेजी और लिवाली के चलते सोना चमका,  पहुंचा 31 हजार के पार
तेजी और लिवाली के चलते सोना चमका, पहुंचा 31 हजार के पार
Share:

विदेशों में तेजी के रूख और आभूषण निर्माताओं की लिवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में लगातार दूसरे दिन तेजी दर्ज की गई. आज इसके भाव 220 रुपये की तेजी के साथ 31,250 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. यह सब विदेशों में तेजी के रूख और आभूषण निर्माताओं की लिवाली के चलते हुआ. दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 शुद्धता के भाव 220 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 31,250 रुपये और 31,100 रुपये प्रति दस ग्राम बंद हुए.

उधर मांग बढ़ने से चांदी के भाव भी 470 रुपये की तेजी के साथ 47,820 रुपये प्रति किलो तक जा पहुंचे हैं. बाजार सूत्रों के अनुसार विदेशों में मजबूत रूख के बीच आभूषण निर्माताओं और फुटकर मांग बढने से घरेलू बाजार में दोनों बहुमूल्य धातुओं में तेजी आई है. सिंगापुर में सोने के भाव 0.11 फीसदी की तेजी के साथ 1364.30 डॉलर प्रति औंस और चांदी के भाव 0.07 फीसदी चढ कर 20.58 डालर प्रति औंस हो गये. वहीं वायदा कारोबार को देखें तो वैश्विक बाजार में सकारात्मक रख के बीच चांदी का भाव आज के वायदा कारोबार में 145 रपए चढ़कर 49,332 रपए प्रति किलो पर पहुंच गया है.

देश के चार महानगरों के सर्राफा बाजार में आज सोने, चांदी के बंद भाव देखें तो दिल्ली में सोना 31,250 रुपये, मुंबई में सोना 31,450 रुपये प्रति 10 ग्राम, कोलकाता में 32,110 रुपये प्रति 10 ग्राम और चेन्नई में 32,290 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए हैं. वहीं चांदी के भाव देखें तो दिल्ली में चांदी 47,820 रुपये प्रति किलो, मुंबई में 48,495 रुपये प्रति किलो, कोलकाता में 48,200 रुपये प्रति किलो और चेन्नई में 49,660 रुपये प्रति किलो पर जाकर बंद हुई है.

सोना पहुंचा 31 हजार के पार, तोडा 29 माह का रिकार्ड

इस सप्ताह आएंगे दो नए आईपीओ, 1100 करोड़ जुटाने का लक्ष्य

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -