सोने का आयात अगस्त में टॉप पर
सोने का आयात अगस्त में टॉप पर
Share:

नई दिल्ली : देश में सोने की कीमतों में कभी नरमी तो गरमी देखने को मिल रही है लेकिन इस बीच मार्केट से इसको लेकर एक नई खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि सोने के आयात में अगस्त माह के दौरान वृद्धि देखने को मिल रही है और इस तहत इसका आयात 120 टन पर पहुँच गया है. विशेषज्ञों ने यह भी कहा है कि यह इस वित्त वर्ष में सबसे बड़ा आंकड़ा बनकर सामने आया है. साथ ही यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि यह वृद्धि त्यौहारी सीजन के नजदीक होने के कारण हो रही है.

उन्होंने यह भी कहा है कि हमें आगे यह भी देखना होगा कि यह महज एक संकेत है फिर हमारे लिए कोई चेतावनी है. यह भी देखा गया है कि पिछले वर्ष इसी माह अवधि में सोने का आयात 50 टन रहा है और इसके साथ ही इसी वर्ष जुलाई माह में यह 89 टन हुआ था. यह भी देखा गया है कि जुलाई माह में सोने की कीमतों में कमी के कारण भारत और चीन जैसे देशों में सोने की मांग आसमान को छु रही थी. अधिकारियो ने इस बारे में जानकारी देते हुए यह भी बताया है कि तेल के बाद देश सोने का ही आयात सबसे ज्यादा करता है. फ़िलहाल यह प्रति वर्ष 1000 टन है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -