सोने और चांदी के दाम में उछाल
सोने और चांदी के दाम में उछाल
Share:

नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं में नरमी के बावजूद आज दिल्ली सरार्फा बाजार में सोना 135 रुपये चमककर साढ़े पाँच सप्ताह के उच्चतम स्तर 30,500 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया और चांदी 360 रुपए की छलांग लगाकर 40 हजार रुपये प्रति किलोग्राम पर के भाव बिकी। 


वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं में आज नरमी रही जबकि पिछले सत्र में ये तेजी लेकर बंद हुये थे।  अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 0.45 प्रतिशत गिरकर 1317.01 डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि अमेरिका सोना वायदा में कोई बदलाव नहीं हुआ और यह 1316.20 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा। 


विश्लेषकों का कहना है कि पिछले सत्र में कारोबार बंद होने के दौरान कीमती धातुओं में तेजी आ गयी थी जिसके कारण आज मुनाफावसूली का दबाव रहा। इस दौरान चांदी 0.45 प्रतिशत उतरकर 17.15  डॉलर प्रति औंस बोली गयी। स्थानीय बाजार में उठाव सुस्त रहने के बावजूद कीमतों में तेजी रही जिससे सोना 29 नवंबर के बाद के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। सोना स्टैंडर्ड 135 रुपये चमककर 30,500 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। सोना बिटुर भी इतना ही बढ़कर  30,350 रुपये प्रति दस ग्राम पर के भाव बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,700 रुपये पर टिकी रही।


चाँदी में भी तेजी रही। चाँदी हाजिर 360 रुपये चमककर 40,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गयी। चाँदी वायदा 220 रुपये की बढ़त के साथ 39,200 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 73 हजार और 74 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहे। दिल्ली सरार्फा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम (रुपये में) इस प्रकार रहे:- सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 30,500 सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम  : 30,350 चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम: 40,000 चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 39,200 सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 73,000 सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा :74,000 गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 24,700

सेंसेक्स 184 अंको की तेजी के साथ हुआ बंद

जल्द जीएसटी के दायरे में होगा रियल एस्‍टेट सेक्‍टर

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -