गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने एचयूएल के सुधीर सितापति को अगला एमडी और सीईओ किया नियुक्त
गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने एचयूएल के सुधीर सितापति को अगला एमडी और सीईओ किया नियुक्त
Share:

गोदरेज कंन्ज्यूमर प्रोडक्ट के चौथी तिमाही के परिणाम भी सामने आ गए और कंपनी ने सुधीर सितापति को 18 अक्टूबर 2021 से प्रबंध निदेशक व सीईओ के पद पर नियुक्त करने की घोषणा भी कर दी. वित्‍त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही के परिणामों के मुताबिक, कंपनी का मुनाफा 59.1 फीसदी की बढ़त के साथ 365.8 करोड़ रुपए पर रहा है, जो इसके बीते वर्ष की चौथी तिमाही में 229.9 करोड़ रुपए रहा था. 

हालांकि जितना उम्मीद की जा रही थी कंपनी का मुनाफा उस अंदाज से कम रहा है. CNBC-TV18 Poll में कंपनी के मुनाफे के 425 करोड़ रुपए पर रहने का अनुमान किया गया था. चौथी तिमाही में कंपनी की आय 26.8 फीसदी की बढ़त के साथ 2,730.7 करोड़ रुपए रही है जो बीते वर्ष की चौथी तिमाही में 2,153.8 करोड़ रुपए रही थी. इस अवधि में कंपनी की आय अनुमान से थोड़ा अधिक रही है. CNBC-TV18 Poll में कंपनी के आय के 2,695 करोड़ रुपए पर रहने का अनुमान किया गया था. 

सालाना आधार पर चौथी तिमाही में कंपनी का एबिटडा 477.2 करोड़ रुपए से बढ़कर 549 करोड़ रुपए रहा है. वहीं एबिटडा मार्जिन बीते वर्ष के चौथी तिमाही के 22.2 फीसदी से घटकर 20.1 फीसदी पर रहा है. CNBC-TV18 Poll में चौथी तिमाही में कंपनी के एबिटडा के 595 करोड़ रुपए पर और एबिटडा मार्जिन के 22.1 फीसदी पर रहने का अनुमान किया गया था. कंपनी ने कहा है कि चौथी तिमाही कंपनी की बिक्री सालाना आधार पर लगभग 27 फीसदी की बढ़त के साथ 2,706 करोड़ रुपए पर रही है जो बीते वर्ष की इसी अवधि में 2,133 करोड़ रुपए रही थी. 

फ्लिपकार्ट ने कोरोना की दूसरी लहर के बीच किया ये काम

पतंजलि ने रु60-करोड़ में रूची सोय को बिस्कुट का कारोबार बेचा

मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने भारत के FY22 GDP के पूर्वानुमान को 9.3 प्रतिशत किया संशोधित

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -