कोरोना टीकाकरण के मामले में गोवा अव्वल, दिल्ली फिसड्डी, स्वास्थय मंत्रालय ने जारी किए आंकड़े
कोरोना टीकाकरण के मामले में गोवा अव्वल, दिल्ली फिसड्डी, स्वास्थय मंत्रालय ने जारी किए आंकड़े
Share:

नई दिल्ली: कोरोना माहमारी के खिलाफ देश में टीकाकरण का काम जोरों शोरों से चल रहा है. लगभग 90 लाख डोज दी जा चुकी हैं. गोवा, उत्तर प्रदेश और गुजरात सहित 8 राज्यों में पात्र हेल्थ वर्कर्स में से 60 फीसदी से अधिक लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है. जबकि दिल्ली और कर्नाटक टीकाकरण को लेकर फिसड्डी राज्यों में शामिल हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, लद्दाख, झारखंड, असम, उत्तर प्रदेश , तेलंगाना, त्रिपुरा, गुजरात और गोवा ने स्थ्यकर्मियों के 60 फीसदी से ज्यादा लोगों को दूसरी डोज दे दी है. इनमें से गोवा ने 100 फीसदी डोज दे दी है. वहीं बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना के नए मामलों की तादाद 11,610 दर्ज की गई है. जिसके साथ ही देश में संक्रमण के केस बढ़कर 1,09,37,320 हो गए हैं. वहीं, इस वायरस के संक्रमण से एक दिन में 100 लोगों की मौत हुई है.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बुधवार की सुबह 8 बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, कुल 1,06,44,858  लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. देश में अभी उपचाराधीन लोगों की तादाद डेढ़ लाख से कम (1,36,549) है. वहीं, 1,55,913 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच 89,99,230 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

अडानी पोर्ट्स ने किया डीपीएल का अधिग्रहण, महाराष्ट्र के लिए नए गेटवे में करेगी करोड़ो का निवेश

कोरोना के ब्राजील-अफ्रीका वैरिएंट से भारत में खौफ, बैंगलोर एयरपोर्ट पर अनिवार्य हुआ RT-PCR टेस्ट

आम आदमी को महंगाई का झटका, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज फिर हुआ इजाफा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -