त्वचा रोग से निपटने के लिए ट्रॉय करे ग्लिसरीन

त्वचा की समस्यां आजकल आम हो गई है. इस समस्यां के निपटने के लिए आपको डॉक्टर्स की महँगी फीस भरनी पढ़ती है और फिर उनकी लिखी महँगी दवाइयां और क्रीम भी खरीदनी पढ़ती है. लेकिन यदि आप सस्ते में अपनी त्वचा को सुधारना चाहते है तो ग्लिसरीन का प्रयोग करे. 

ग्लिसरीन त्वचा की समस्याओं जैसे कि एक्जिमा आदि को ठीक कर देती है. आप इसे किसी भी बाडी लोशन या किसी क्रिम के साथ मिलाकर त्वचा पर लगा सकते हैं. इसके कोई साइड इफैक्टस भी नहीं होते हैं. 

ग्लिसरीन और फेस पैक: किसी भी फेस पैक में ग्लिसरीन को मिला लें और इसका लेप तैयार कर लें. अब इस पेस्ट को गर्दन से चेहरे तक लगाकर बीस मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद ठंडे पानी से अपना चेहरा धो लें. इस उपाय से आपकी त्वचा का रूखापन दूर होगा और त्वचा कोमल भी हो जाएगी.

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -