May 25 2016 07:33 AM
बालों की समस्यां से निजात पाने के लिए आपको महंगे शैम्पू या कंडीशनर की जरूरत नहीं है. बस बाजार से एक बॉटल ग्लिसरीन की ले आये. यह ग्लिसरीन बालों को काफी फायदा करती है. आइये जाने कैसे.
यदि आपके बाल लंबे हैं और बार-बार उलझ जाते हों तो आप अपने बालों में ग्लिसरीन को लगाएं. इससे बाल मुलायम हो जाते हैं. ध्यान रहे कि जब भी आप ग्लिसरीन लगाएं तो इसे पानी के साथ मिलकार गीले बालों पर ही लगाना चाहिए. एैसा करने से बाल अधिक मजबूत और घने हो जाते हैं.
बालों की रूसी के लिए भी ग्लिसरीन फायदेमंद होता है. यदि आपको रूसी की समस्या है तो गुलाबजल में ग्लिसरीन में मिला लें और बालों की जड़ों पर इसे लगाएं. इस उपाय से बालों की रूसी खत्म हो जाती है.
हिंदी न्यूज़ - https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml
इंग्लिश न्यूज़ - https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml
फोटो - https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml
© 2024 News Track Live - ALL RIGHTS RESERVED