रिजर्व बैंक ने भारतीय अर्थव्यवस्था में और गिरावट की जताई आशंका, ये बताया कारण
रिजर्व बैंक ने भारतीय अर्थव्यवस्था में और गिरावट की जताई आशंका, ये बताया कारण
Share:

नई दिल्लीः देश की अर्थव्यवस्था में चल रही मंदी के कारण उद्योग धंधे ठप पड़े हुए हैं। कई कंपनियों ने अपने यहां उत्पादन गतिविधियों को ठप कर दिया है। जिससे वहां वड़े पैमाने पर छंटनी हो रही है। विपक्ष सरकार पर लगातार इस मुद्दे को लेकर हमलावर है। लेकिन सरकार ऐसी किसी मंदी से इनकार कर रही है। अब आरबीआई ने जो अंदेशा जताया है उससे भविष्य में समस्या और विकराल हो सकती है। रिज़र्व बैंक ने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में आ रही सुस्ती भारत के लिए भारी पड़ सकती है। आरबीआई ने कहा है कि पहले से सुस्ती का सामना कर रही भारतीय अर्थव्यवस्था ग्लोबल इकोनॉमी में स्लोडाउन के चलते और सुस्त हो सकती है।

रिजर्व बैंक ने अपनी मौद्रिक समीक्षा रिपोर्ट में कहा है कि इस वर्ष ग्लोबल ट्रेड के और कमजोर होने की आशंका है। अमेरिकी अर्थव्यवस्था ने निर्यात में गिरावट और व्यापार में कमजोर निवेश के चलते इस वर्ष की दूसरी तिमाही में दो फीसद की ग्रोथ रेट दर्ज की है। भारतीय रिज़र्व बैंक ने बताया कि दूसरी तिमाही के दौरान यूरो क्षेत्र की जीडीपी में भी गिरावट दर्ज की गई है। इस दौरान ब्रेक्जिट को लेकर बने गतिरोध और अन्य कारणों से यूरोप के बड़े देशों ने खराब प्रदर्शन किया।

ऑटो इंडस्ट्री के खराब प्रदर्शन और निर्यात में कमी के कारण दूसरी तिमाही में जर्मनी का प्रदर्शन भी खराब रहा। दूसरी तिमाही के दौरान इटली की ग्रोथ रेट भी कमजोर रही। चीन-अमेरिका में जारी व्यापारिक गतिरोध के कारण जापान की इकोनॉमी ने पिछले तिमाही के मुकाबले खराब प्रदर्शन किया और इस वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान चीन का प्रदर्शन बीते 27 साल के निचले स्तर पर आ गया। इस दौरान ब्रिक्स देशों की हालत भी कुछ बेहतर नहीं रही। ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका की ग्रोथ रेट में गिरावट देखी गई।

दान करने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं मुकेश अंबानी, जानिए कौन है देश का सबसे बड़ा 'दानवीर'

PF खाताधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, ब्याज मिलना हुआ शुरू, जानें कैसे निकालें पैसा ...

सहकारी डेयरी उद्योग संकट में, केंद्र से लगाई मदद की गुहार

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -