मैक्सवेल बोले सिर्फ बल्लेबाजी से टीम में जगह बनाना मुश्किल
मैक्सवेल बोले सिर्फ बल्लेबाजी से टीम में जगह बनाना मुश्किल
Share:

सिडनी: आस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि अगर उन्हें टेस्ट टीम में लंबे समय तक बने रहना है तो सिर्फ बल्लेबाजी से काम नहीं चलेगा बल्कि उन्हें अपनी स्पिन गेंदबाजी पर भी खासा ध्यान देना होगा. मैक्सवेल प्रमुख रूप से बल्लेबाज है लेकिन वह नहीं चाहते हैं कि गेंदबाजी की कमी के कारण उन्हें टेस्ट टीम में न शामिल किया जाए. मैक्सवेल की नजरें टैस्ट टीम में वापसी करने पर लगी हुई हैं.

मैक्सवेल ने रविवार को स्थानीय मीडिया से कहा कि अगर मुझे टेस्ट टीम में लंबे समय तक अपनी जगह बनाए रखनी है तो सिर्फ बल्लेबाजी से काम नहीं चेलगा बल्कि मुझे अपने स्पिन गेंदबाजी पर भी खासा ध्यान देना होगा. हालांकि बल्लेबाजी मेरा प्रमुख हथियार है और एक बल्लेबाज के रुप में मैं अब और इंतजार नहीं कर सकता.

बताते चलें कि मैक्सवेल को गत वर्ष बंगलादेश दौरे पर आस्ट्रेलियाई टैस्ट टीम में शामिल किया गया था लेेकिन सुरक्षा कारणों से टीम ने दौरा रद्द कर दिया था. इसके बाद इस वर्ष आस्ट्रेलिया को जुलाई-अगस्त में श्रीलंका का दौरा करना है और मैक्सवेल उस दौरे पर भी 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं बना पाए हैं.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -