आँखों ग्लॉसी और ट्रेंडी लुक देने के लिए अपनाएं ये ब्यूटी टीप्स
आँखों ग्लॉसी और ट्रेंडी लुक देने के लिए अपनाएं ये ब्यूटी टीप्स
Share:

बेहतरीन लुक पाने के लिए आपको कई तरह के मेकअप टिप्स अपनाने पड़ते हैं.आँखों को सुंदर बनाना, होठों को सुंदर बनाना ये सब चलता ही रहता है. तो इन्हें सुंदर कैसे बनाना है इसके बारे में हम बताने जा रहे हैं. 

पेस्टल्स का खेल
पेस्टल्स को ग्लॉसी अंदाज़ को आज़माकर इनका अनूठा जादू आप भी क़ायम कर सकती हैं. ऊपर से ग्लॉसी इफ़ेक्ट लुक को ड्रमैटिक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा. नमीयुक्त बेस सेट करें. गालों पर हल्का ब्लश और ढेर सारा हाइलाइटर लगाएं. एक आइलिड पर पेस्टल पिंक आइशैडो लगाएं. शेड को आंख के बाहरी कोनों तक विंग्ड शेप में फैलाएं. निचली लैशलाइन पर पेस्टल यलो आइलाइनर लगाएं. वहीं दूसरी आइलिड पर पेस्टल यलो शेड लगाएं और निचली लैशलाइन पर पेस्टल पिंक शेड. क्रीमी मैट पिंक लिपस्टिक से होंठों को भरें.

संतरी दमक
यदि सूरज की दमक आपको प्रेरित करती है, तो इसे अपनी आंखों पर सजाएं. आंखों और होंठों पर रस्टिक, बर्न्ट-ऑरेंज शेड बिखेर कर पाएं खिलाखिला लुक. नमीयुक्त बेस सेट करें. तराशा हुआ लुक पाने के लिए चेहरे को हाइलाइट और कॉन्टूर करें. आइलिड्स पर ऑरेंज शेड को कैट आइ शेप में फैलाएं. मस्कारा के कई कोट्स लगाएं. होंठों पर आइशैडो के रंग का ही लिप टिंट लगाएं. आइलिड्स और होंठों पर न्यूड ग्लॉस लगाएं.
  
स्मोकी काला 
वक़्त आ गया है स्मोकी आइज़ को अपग्रेड करते हुए उसमें थोड़ा-सा ग्लॉस जोड़ने का. यह लुक नमीयुक्त, तेज़-तर्रार और स्मोक से भरपूर है. तराशा हुआ, उभरा लुक पाने के लिए चेहरे को कॉन्टूर और हाइलाइट करें. आइलिड्स पर ब्लैक आइशैडो लगाएं. होंठों को हल्की चमक देने के लिए ग्लॉसी पिंक शेड लगाएं. ढेर सारा ग्लॉस आइलिड पर और होंठों के बीचोंबीच थपथपाएं.  

ब्यूटी के लिए इस्तेमाल करें अमरुद के पत्ते, ये हैं खासियत

सिंघाड़े से भी पा सकते हैं चमकती त्वचा, जानिए इसके लाभ

लिपस्टिक के ये कलर बताते हैं कैसा है महिला का नेचर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -