एक दिन के लिए जयपुर के कमिश्नर बने गिरीश कुमार की मौत
एक दिन के लिए जयपुर के कमिश्नर बने गिरीश कुमार की मौत
Share:

जयपुर : कुछ दिनों पहले जयपुर में एक दिन के लिए बने कमिश्नर गिरीश कुमार जो मात्र 13 साल के थे उनके बारे में तो सभी ने सुना ही होगा, अपनी दोनों किडनी ख़राब होने की बजह से  मंगलवार को दिल्ली स्थित एम्स में उनकी मौत हो गई।

हरियाणा निवासी गिरीश कुछ माह से जयपुर में रहकर इलाज करवा रहा था। उसका सपना था की वह बड़ा होकर पुलिस अफसर बनना चाहता था। गिरीश की इस इच्छा को "मेक ए विश फाउंडेशन" नामक संस्था ने पूरी की थी। संस्था के लोग जयपुर के तत्कालीन पुलिस कमिश्नर जंगा श्रीनिवास राव से मिले और उन्हें गिरीश की इच्छा बताई।

कमिश्नर ने भी बालक की इच्छा का सम्मान करते हुए हामी भर दी और जिसके बाद गिरीश को कमिश्नर की वर्दी में ऑफिस लाया गया और उसकी पत्रकारों से चर्चा भी कराई गयी, उसी दौरान जब पत्रकारों ने गिरीश से उनके ड्रीम के बारे पूछा तो गिरीश ने कहा की वह सिंघम या दबंग की तरह पुलिस अफसर बनना चाहता है। हम आपको बता दे कि चार्ज मिलने के बाद गिरीश कुमार ने अधिकारियों के साथ कमिश्नरेट का निरीक्षण भी किया और एक-दो थानों में भी गया। जयपुर के अस्पताल से उसे एम्स रेफर किया गया था जहां उसका निधन हो गया।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -