पुलवामा हमला: सिद्धू के बयान पर बरसे गिरिराज, कहा राहुल के इशारे पर बोल रहे नवजोत
पुलवामा हमला: सिद्धू के बयान पर बरसे गिरिराज, कहा राहुल के इशारे पर बोल रहे नवजोत
Share:

पटना : कांग्रेस नेता और पंजाब कैबिनेट में मंत्री नवजोत सिंह सिद्दू के बयान पर केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने तीखा हमला बोला है. गिरिराज सिंह ने कहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इशारे पर इस तरह के बयान दे रहे हैं. कांग्रेस वोट पाने के लिए इस तरह का बयान दे रही है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि सिद्धू का बयान डेमोक्रेसी के लिए नहीं बल्कि 'वोटोक्रेसी' के लिए है. उन्होंने कहा है कि भारतीय सेना के शौर्य पर उन्हें पूरा विश्वास है.

AAP विधायक अलका लांबा ने फिर लगाए आरोप, कहा पार्टी नेतृत्व मुझे करना चाहता है कमजोर

पटना के बापू सभागार में भाजपा के मिलन समारोह में गिरिराज सिंह ने कहा है कि दुश्मन की नजर भारत पर है, इसलिए देश को एक करना है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि 2019 में फिर से एक बार नरेन्द्र मोदी को पीएम बनाएं. क्योंकि पीएम मोदी 'सबका साथ, सबका विकास' का मंत्र लेकर चल रहे हैं. उल्लेखनीय है कि, पुलवामा में हुए आत्मघाती आतंकी हमले पर नवजोत सिंह सिद्धू के बयान पर बखेड़ा खड़ा हो गया है. सिद्धू अपने बयानों के कारण विवादों में घिर गए हैं. दरअसल सिद्धू ने कहा था कि, 'इस हमले का जिम्मेदार पूरा पाकिस्तान नहीं हो सकता. ये सही है कि इस हमले में जिनका हाथ है उन्हें सजा जरूर दी जानी चाहिए, किन्तु पूरा देश इसका दोषी नहीं है.'

भाजपा की जीत देश के लिए जरुरी : अमित शाह

आज भी सिद्धू पुलवामा पर दिए गए अपने बयान पर कायम हैं. उन्होंने कहा है कि, 'मेरा जो भी स्टैंड है उसे कोई बदल नहीं सकता है, किन्तु उसको लाओ जिसने ये हमला किया था, जिसने हमले की जिम्मेदारी ली. 1999 में जब कंधार में हमला हुआ था, उसे किसने छोड़ा था? आतंकवाद और आतंकवादी की कोई जाति नहीं होती, कोई कम्युनिटी नहीं होती, कोई कौम नहीं होती, इसलिए मैं अपने बयान पर कायम हूं.'

खबरें और भी:-

लोकसभा चुनाव: भाजपा-शिवसेना के गठबंधन पर लगी मुहर, पीएम मोदी ने बताया राजनीति से परे

पुलवामा हमले पर बोले अखिलेश- देश को बुलेट ट्रेन नहीं, सेना को चाहिए बुलेट प्रूफ जैकेट

पुलवामा हमले पर ममता को सूझी राजनीति, भाजपा-आरएसएस पर लगाए गंभीर आरोप

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -