चिराग पासवान पर भड़के गिरिराज सिंह, कहा- 'RJD-कांग्रेस के खिलाफ नहीं बोले'
चिराग पासवान पर भड़के गिरिराज सिंह, कहा- 'RJD-कांग्रेस के खिलाफ नहीं बोले'
Share:

पटना: भाजपा के वरिष्ठ नेता केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का कहना है कि, 'लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान की भूमिका बिहार विधानसभा चुनाव में समझ में नहीं आई।' हाल ही में उन्होंने कहा कि, 'लोजपा से जदयू के साथ-साथ भाजपा और एनडीए को नुकसान हुआ। पूरे चुनाव में उन्होंने न केवल तेजस्वी को सेफ किया बल्कि कांग्रेस के खिलाफ भी कुछ नहीं बोले।'

एक टीवी चैनल को दिये इंटरव्यू में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, 'नीतीश कुमार को सीएम बनाने के पीछे बिहार को लालू राज और जंगलराज से मुक्ति दिलाना है। राज्य में सुशासन कायम करने के लिए ही एनडीए ने नीतीश कुमार को सीएम बनाया है। उनके नेतृत्व में बिहार आगे भी विकास की नई ऊंचाइयों को छूएगा। अगर सीएम नीतीश कुमार वर्ष 2015 में भूल नहीं करते तो राजद का आज अता-पता नहीं होता। राजद ने आई वाश कर 75 सीटें पाई, फिर भी उससे पिछली बार 80 से कम सीट ही आए।

युवा तेजस्वी से चुनौती मिलने के सवाल पर कहा कि उम्र से अधिक अनुभव व विजन जरूरी है।' इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा- 'साल 2000 में जब सात दिनों के लिए नीतीश कुमार सीएम बने थे तो उस समय भाजपा को 67 तो नीतीश कुमार की पार्टी को 37 सीटें ही थी।' आगे उन्होंने मंत्री बनने के सवाल पर कहा कि 'उसका फॉर्मूला पहले से तय है और केंद्रीय नेतृत्व उस पर फैसला लेगा।' आगे उन्होंने मोदी है तो मुमकिन है का नारा दुहराते हुए कहा कि 'बिहार चुनाव और देश के कई राज्यों में हुए उपचुनाव में मिली जीत अभी अंगड़ाई है, अगली बारी पश्चिम बंगाल की है।'

ट्विटर ने लॉक किया अमित शाह का अकाउंट फिर चालू कर कही यह बात

बिहार के डिप्टी सीएम बन सकते हैं कामेश्वर चौपाल!

फोटो एडिटिंग के लिए उपयोग करें ये बेहतरीन ऐप्स

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -