Gionee कम्पनी अपना स्मार्टफोन W909 बहुत जल्द लॉन्च करने वाली है. पहले यह खबर सुनने को मिली थी कि कम्पनी अपना यह स्मार्टफोन अगले साल लॉन्च करेगी. पर अब यह कहा जा रहा है कि कम्पनी इसे 29 मार्च को लॉन्च कर सकती है. Gionee कम्पनी ने अपने इस स्मार्टफोन के लिए इनविटेशन भेजना भी शुरू कर दिया है. इस स्मार्टफोन के फीचर इस तरह है यह ड्यूल डिस्प्ले और फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आएगा.
Buy Gionee Long L800 From Flipkart
इस स्मार्टफोन में 2GHz का MediaTek Helio P10 ऑक्टाकोर चिपसेट का यूज किया गया है. इसमें 4GB रैम मिलेगा. इसमें 32GB इंटरनल मैमोरी दी गई. माइक्रोएसडी कार्ड भी दिया गया है जिससे इसकी इंटरनल मैमोरी को बढ़ा भी सकते है.
Buy Gionee M5 Lite Gold From Amazon
इसमें कैमरे कि बात करे तो इसमें 16MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. Gionee W909 स्मार्टफोन की कीमत 41,349 रुपये हो सकती है. कम्पनी इसे बाकि देशो में कब लॉन्च करेगी इसके बारे में कुछ नही बताया गया है.