चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी जियोनी ने भारतीय मार्केट में बहुत ही जल्दी अपने पैर पसार लिए है और अब इसी दौरान यह खबर भी सामने आ रही है कि यह चीनी कंपनी भारत में 5 करोड़ डॉलर यानी करीब 330 करोड़ रूपये का निवेश करने वाली है. जियोनी का यह भी कहना है कि वह अपने हैंडसेट्स का निर्माण भारत में करने के लिए यहाँ निवेश कर रही है. गौरतलब है कि इससे पहले जियोमी और मोटोरोला ने भी यहाँ मैन्युफैक्चरिंग की शुरुआत की घोषणा की थी.
आपको बता दे कि जियोनी ने यहाँ प्रोडक्शन के लिए फॉक्सकॉन और डिक्सॉन से गठबंधन किया है. जियोनी ने यह भी बताया है कि वह भारत में "मेक इन इंडिया" अभियान को दिल्ली स्थित डिक्सॉन टेक्नोलॉजीस और आंध्रप्रदेश स्थित फॉक्सकॉन के प्लांट से पूरा करने वाली है. जियोनी ने यह भी कहा है कि वह यहाँ फीचर फ़ोन और स्मार्टफोन का उत्पादन करेगी. दोनों ही के उत्पादन कार्य अक्टूबर माह से शुरू हो जायेंगे. जानकारी में यह बात भी सामने आई है कि दोनों की उत्पादन क्षमता 12 लाख हैंडसेट प्रति माह है.