वक्त के साथ मजबूत हो रहा है गिगी हेडिड और ज़ायन मालिक का रिश्ता

वक्त के साथ मजबूत हो रहा है गिगी हेडिड और ज़ायन मालिक का रिश्ता
Share:

गिगी हेडिड और ज़ायन मालिक का रिश्ता वक्त के साथ और मजबूत होता जा रहा है. और इस बात की गवाही गिगी के पिता की फिऑन्से शिवा सेफई खुद दे रही हैं. एक इंटरव्यू के दौरान शिवा ने बताया कि 'हम यही चाहते हैं कि गिगी हमेशा खुश रहे और जब तक वो किसी रिलेशनशिप में खुश हैं हमें और कुछ नहीं चाहिए। उसकी ख़ुशी में ही हमारी ख़ुशी है.' गिगी और जायन करीब एक साल से एक दुसरे के साथ हैं और ऐसा लगता है कि गिगी की फेमिली ने इस रिलेशनशिप पर मोहर लगा दी है. शिवा का कहना है कि जायन बहुत अच्छा इंसान है और गिगी बहुत ही स्मार्ट और अद्धभुत लड़की है. इन दोनों का रिलेशनशिप भी बहुत मजबूत है.

मोहम्मद और शीवा पिछले तीन सालों से साथ हैं. शिवा ने गिगी, बेल्ला और अनवर हेडिड के करियर को उड़ान भरते हुए देखा है. अपने इस एक्सपीरियंस के बारे में शीवा कहती हैं कि उन्हें बड़ा होता देखना बहुत ही अवास्तविक रहा. ये तीनों बहुत ही प्यारे बच्चे हैं. उन्होंने इनकी माँ योलांडा हेडिड के भी काफी तारीफ की. उन्होंने कहा कि इन बच्चों के पास बहुत ही प्यारी माँ है जो इन सब की बैकबोन है और हमेशा अपने बच्चों को सपोर्ट करती है. बच्चें भी बहुत अच्छे और अक्लमंद है. उनकी परवरिश बहुत अच्छे तरीके से हुई है और ये बच्चे अपनी फेमिली से भी बहुत प्यार करते हैं हम सभी को इन तीनो की उपलब्धियों पर बहुत गर्व महसूस होता है.

क्या होगा जब एक साथ आएंगे जस्टिन बीबर और जायन मलिक

इस क्यूट एक्ट्रेस की इन हॉट अदाओ को देखकर आप भी हो जायेंगे इनके दीवाने

कोचेला में वीकेंड के साथ क्यों जाना चाहती है सेलेना

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -