चाय को कड़क और खाना को टेस्टी बनाने के साथ अदरक बालों की चमक लौटाने और बाल बढ़ाने में भी काफी मददगार माना जाता है. बालों की अनेक समस्याओं का एक ही हल है- अदरक. अदरक में मौजूद मैग्नेशियम, फॉस्फोरस, पोटेशियम और पोटेशियम बालों की खोई हुई चमक को लौटाते हैं साथ ही बालों को मजबूत और लंबा बनाते हैं.
2 चम्मच कद्दूकस अदरक में नींबू की बूंदे मिलाइए और बालों की मसाज करिए. मसाज के 15 मिनट बाद बालों को धो लीजिए. बालों का रुखापन दूर हो जाए.
2 चम्मच कद्दूकस अदरक लीजिए, उसमें 3 चम्मच ऑलिव ऑयल और एक-दो नींबू की बूंदे मिलाइए. इसे बालों की जड़ों में लगाकर 20 से 25 मिनट के लिए छोड़ दीजिए. ठंडे पानी से धो लीजिए. इस उपाय को सप्ताह में तीन बार अपनाइए. आपके बालों की समस्या जल्द ही दूर हो जाएगी.
1 चम्मच कद्दूकस अदरक लीजिए और उसमें जजोबा या ऑलिव ऑयल मिलाइए. फिर इस मिश्रण को बालों के जड़ों में लगाइए और आधे घंटे के लिए छोड़ दीजिए. आधे घंटे बाद शेम्पू कर लीजिए. आप पहले ही वॉश में महसूस करेंगे की बाल कम टूट रहे हैं.