टेलीविज़न शो "Big Boss-9" कुछ ही दिनो मे शुरू होने वाला है सारे प्रतियोगी चुन लिए गए हैं और इतना सब होने के बाद अब खबरें आ रहीं है कुछ प्रतियोगी शो मे आने से इंकार कर सकते हैं, क्योंकि इस शो के crew members ने इस बात को कबूल किया है की उन्होंने कई बार घर के कोने में किसी महिला को खड़े देखा है।
इसके अलावा बिग बॉस घर के प्रतियोगियों ने भी कुछ अजीब गतिविधियों को महसूस किया है। कई लोगों ने किसी महिला की परछाई भी देखी है। पिछले सीज़न मे प्रतियोगी रह चुकी सोनाली राऊत ने इस बात की पुष्टि की है की उन्हें भी किसी की मौजूदगी का एहसास हुआ है। अब देखना ये है चुने गए लोगों मे से कौन डरपोक है और कौन निडर बिग बॉस का ये शो 11 अक्टूबर को शुरू होगा।